“एक मुट्ठी दान- श्रीराम के नाम” : श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा खास अभियान… युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने घर-घर पहुंचकर लोगों से प्रभु के नाम मांगा दान; पूर्व विस अध्यक्ष प्रेम प्रकाश कल होंगे शामिल

भिलाई। श्रीराम जन्मोत्सव समिति, भिलाई द्वारा इस वर्ष श्रीरामनवमी के पावन पर्व पर “एक मुट्ठी दान- श्रीराम के नाम” अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने पूर्व एवं पश्चिम प्रखण्ड में क्रमशः सेक्टर -1 एवं सेक्टर 06 में घर-घर पहुंचकर लोगों से प्रभु के नाम दान करने अपील की। इस दौरान लोगों ने बहुत ही हर्ष के साथ प्रभु के नाम पर अन्न दान किया। समिति द्वारा सभी दानदाताओं को भगवा ध्वज एवं आमंत्रण पत्र भेंट कर श्रीरामनवमी के शुभ अवसर पर आयोजनस्थल पहुंच भोग प्रसाद ग्रहण करने आमंत्रित किया गया।

समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने बताया कि समिति द्वारा विगत 37 वर्षों से श्रीरामनवमी का यह उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और भव्य रूप से मनाया जाता है। 38वें वर्ष में यह आयोजन हम सभी के लिए बहुत खास है क्योंकि हमारा गौरव श्रीरामलला मंदिर का निर्माण अपनी पूर्णतः की ओर है और वर्ष 2024 में यह बनकर तैयार हो जायेगा। श्री पाण्डेय ने बताया कि प्रतिवर्ष श्रीरामनवमी के अवसर पर समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।

इस क्रम में समिति द्वारा इस वर्ष “एक मुट्ठी दान- श्रीराम के नाम” अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत इस्पात नगरी के प्रत्येक घर से एक मुट्ठी अन्न दान संग्रहित कर भंडारे में उपयोग किया जायेगा। इस भव्य उत्सव में प्रत्येक भिलाईवासी एवं समाज की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। श्री पाण्डेय ने बताया कि 16 से 24 मार्च तक समिति के सदस्य विभिन्न प्रखण्डों में घर-घर पहुंचकर लोगों से एक मुट्ठी अनाज दान के रूप में स्वीकार करेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से प्रशांत पाण्डेय, श्रीमती शकुंतला साहू, श्रीमती ईश्वरी नेताम, तिलकराज यादव, शिवप्रकाश शिबू, रिंकू साहू, कन्हैया, डिम्पी सिंह, आशीष अग्रवाल, अविनाश प्रधान, सत्येंद्र गुप्ता, कमलेश सिंह, रामू राव, गोल्डी सोनी, ऋतुराज शर्मा सहित बड़ी संख्या में रामभक्त उपस्थित थे।

पूर्व विस अध्यक्ष होंगे शामिल
“एक मुट्ठी दान- श्रीराम के नाम” अभियान के अंतर्गत समिति के संरक्षक व प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय 17 मार्च को प्रातः 7.30 बजे सेक्टर -10 में दान संग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। अन्न संग्रहण सड़क 28 हनुमान मंदिर से प्रारंभ होगा, जिसका समापन सड़क 41 में किया जायेगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – देह व्यापर का खुलासा: पुलिस ने पति-पत्नी...

Prostitution racket exposed क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम पुलिस ने देहव्यापार में लिप्त पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सहसपुर लोहारा पुलिस ने...

डिप्टी CM विजय शर्मा बस्तर दौरे पर: 5 जिलों...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने 3 दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान 5 जिलों नारायणपुर, बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा का सड़क...

जीएसटी राजस्व संग्रहण विषय पर मंत्रियों के समूह (GoM)...

रायपुर। देशभर में जीएसटी राजस्व संग्रहण को और अधिक पारदर्शी, तकनीक-सक्षम और प्रभावी बनाने के लिए गठित मंत्रियों के समूह (GoM) की महत्वपूर्ण बैठक...

दुर्ग में फिल्मी स्टाइल में शिक्षक का अपहरण: स्कूल...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पुराने पैसे के लेनदेन विवाद के चलते एक शिक्षक का दिनदहाड़े...