भिलाई तेलगा समाज की महिला समूह द्वारा खास आयोजन; दक्षिण भारतीय व्यंजनों की प्रतियोगिता के साथ हुए कई कम्पटीशन… देखिये विनर्स के नाम

भिलाई। भिलाई तेलगा समाज की महिला समूह द्वारा रविवार को शाम 4:00 बजे से डी एस एम तेलुगू स्कूल सेक्टर- 6 भिलाई में उगादि पर्व की पूर्व संध्या पर महिला समूह द्वारा एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया तेलुगू कम्युनिटी वेलफेयर एसोसिएशन (तेलुगु सेना) प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ नीलम चन्नाकेशवालू एवं उनकी धर्मपत्नी नीलम माला एवं भारत भूषण से सम्मानित बी पोलम्मा उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें पूजा थाली श्रृंगार प्रतियोगिता में प्रथम रेवती, द्वितीय पुरस्कार श्यामला एवं निर्मला को तृतीय पुरस्कार मिला।

इसके साथ ही दक्षिण भारतीय व्यंजनों की प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार ए स्वाति सेक्टर व, द्वितीय पुरस्कार रेवती, तृतीय पुरस्कार जयालक्ष्मी तथा सांत्वना पुरस्कार श्यामला एवं अनुसूया को मिला। इसी क्रम में सोलह श्रींगार प्रतियोगिता में निर्मला प्रथम पुरस्कार एवम सीएच नीतू द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किए साथ ही पी लक्ष्मी द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के भूतपूर्व अध्यक्ष सीएच डील्ली राव एवम पी रामा राव संस्थापक राजेश्वर राव एवं वर्तमान अध्यक्ष डी मोहन राव के साथ समाज के सभी सक्रिय सदस्य एवं वरिष्ठ नागरिक गण इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

इस कार्यक्रम में सबसे अधिक मनमोहक दक्षिण भारतीय व्यंजनों की प्रतियोगिता रही। जिसमें 36 प्रकार के व्यंजनों को बड़े उत्साह के साथ महिलाओं ने अपने घर से अलग-अलग दक्षिण भारतीय व्यंजन बनाकर मुख्य अतिथियों एवं समाज के लोगों को खिलाया इस प्रतियोगिता के माध्यम से भिलाई तेलगालू समाज की महिला समूह ने यह संदेश दिया कि तेलुगू भाषी लोगों की पारंपरिक व्यंजन भी अन्य से कुछ कम नहीं मुख्य अतिथि गण सभी व्यंजनों का स्वाद लेकर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों की घोषणा की। आयोजनकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगी सभी का तहे दिल से धन्यवाद दिया है एवं आभार व्यक्त किया है। इस कार्यक्रम के सफल रूप से संचालन सी एच नीतू एवं क्रियान्वयन निर्मला, डी गोपी वेणी व के तुलसी एवं अन्य सभी महिलाओं ने किया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

सोना तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई...

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) रायपुर की टीम ने सोना तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस सिंडिकेट से जुड़े सचिन केदार और...

सीएम साय और बीजेपी अध्यक्ष ने भाजपा सांसदों, विधायकों...

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी भाजपा सांसदों और विधायकों को पत्र लिखकर प्रशिक्षण शिविर में अनिवार्य रूप से शामिल होने कहा है....

3 दिन बाद बहाल हुई केके लाइन, बस्तर में...

जगदलपुर. भू-स्खलन से ठप हुई कोरापुट-किरंदुल रेललाइन को 48 घंटे बाद बहाल कर ली गई है. ट्रैक पर गिरा मलबा पूरी तरह से हट...

बाबा धाम जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी, दुर्ग...

बिलासपुर। बाबा धाम जाने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से एक...