रिसाली में नियमितीकरण नहीं करवाने वाले दुकानें सील; निगम आयुक्त देवांगन ने अवैध निर्माण करने वालो के खिलाफ सख्ती से कारवाही करने के दिए निर्देश

रिसाली। रिसाली निगम क्षेत्र में नियमितीकरण नहीं कराने वालों पर चेतावनी और समझाइश का असर नहीं होने पर रिसाली नगर पालिक निगम द्वारा लगातार सील बंद कार्रवाई की जा रही है। नियमितीकरण को नजरअंदाज करने पर निगम के अधिकारियों ने सरस्वतीकुंज पश्चिम में दबिश दी। 3 दुकानों को सील किया। रिसाली निगम के आयुक्त आशीष देवांगन के निर्देश पर अधिकारी एक माह पहले समझाइश दी थी।

वहीं पन्द्रह दिनों पहले यह कहते हुए नोटिस जारी किया था कि अवैध निर्माण करने वाले शासन की योजना के तहत नियमितीकरण के लिए दस्तावेज के साथ आवेदन प्रस्तुत करे। इसके बाद भी अवैध निर्माणकर्ताओं ने रूचि नहीं दिखाई। आयुक्त के आदेश पर लगातार कार्रवाई करते शुक्रवार को राजस्व विभाग के प्रभारी अधिकारी संजय वर्मा के नेतृत्व में टीम ने 3 दुकानों में सील बंद कार्रवाई की।

इन दुकानों को किया सील

  • एस.एन.राय किराना दुकान सरस्वतीकुंज पश्चिम
  • जगन्नाथ फर्निचर दुकान सरस्वतीकुंज पश्चिम
  • रमेश महाराना फर्निचर दुकान सरस्वतीकुंज पश्चिम

निगम आयुक्त आशीष देवांगन ने अवैध निर्माण करने वालो के खिलाफ सख्ती से कारवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि बिना अनुमति मकान बनाने वालों कार्य बंद कराए और जुर्माना वसूल करे। साथ ही भवन अनुज्ञा लेने प्रेरित करे। आयुक्त ने बिना अनुमति मकान बनाकर निवास करने वालो से नियमितीकरण के तहत निगम से संपर्क कर भवन निर्माण प्रमाण पत्र लेने की अपील की है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

RTE से एडमिशन में गड़बड़ी, दाखिले से वंचित हुए...

बिलासपुर। शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्कूलों में दाखिले में हो रही गड़बड़ियों को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी...

CG में पूरे परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर...

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के मोहतरा (ख) गांव में एक परिवार की दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई है। 14 साल से...

उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, सरकार ने तीन...

रायपुर। तीन महीने का राशन पाने के लिए कतार में लगे लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने 7 जुलाई तक...

CG News : बस और हाइवा में टक्कर, महिला...

अभनपुर। रायपुर जिले में आज सुबह-सुबह बस और हाइवा की टक्कर हो गई। हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत...