मल्टीमीडिया डेस्क। सरकार ने नए फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं. आज से 19kg वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है. दामों में सीधे ₹91.50 की कमी लाई गई है. नया रेट आज से लागू हो गया है. अभी पिछले महीने ही इसमें ₹350 की बढ़ोतरी हुई थी. लेकिन फिर भी पिछले एक साल में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के प्राइस 2,028 रुपये तक गिरे हैं. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम में इस बार भी कोई बदलाव नहीं है.

क्या हैं एलपीजी सिलेंडर के नए दाम? (LPG New Rate City Wise)
दिल्ली- 2,028 रुपये प्रति 19kg सिलेंडर
कोलकाता- 2,132 रुपये
मुंबई- 1,980 रुपये
चेन्नई- 2,192.50 रुपये

घरेलू गैस सिलेंडरों का क्या चल रहा है रेट?
घरों में इस्तेमाल होने वाले 14 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में घरेलू गैस 1103, मुंबई में 1112.5, कोलकाता में 1129 और चेन्नई में घरेलू गैस 1118.5 रुपये पर बिक रही है. पिछले महीने इसमें 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 KG वाले सिलेंडर का दाम बढ़कर अब 1103 रुपए हो गया है. इससे पहले रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 8 महीने पहले जुलाई, 2022 में बढ़ोतरी की गई थी.

सरकार ज्यादातर गैर-उज्ज्वला उपयोगकर्ताओं को कोई सब्सिडी नहीं देती है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त एलपीजी कनेक्शन पाने वाले 9.58 करोड़ गरीबों को सरकार 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी देती है. उनके लिए प्रभावी कीमत 903 रुपये प्रति सिलेंडर है.बता दें कि इंडेन, भारत गैस, हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी गैस सप्लाई करने वाली घरेलू गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी के दाम रिवाइज करती हैं.

