पॉश इलाके में चल रहा देह व्यापर का धंधा, पुलिस ने रेड मारकर दो बुजुर्ग महिलाओं सहित 3 को किया गिरफ्तार

मुंबई के अंधेरी वेस्ट के पॉश इलाके में पुलिस ने एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट (High Profile Sex Racket) का भंडाफोड़ कर तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने वहां से एक मॉडल को बचाया भी है. न्यूज एजेंसी ANI ने मुंबई पुलिस के हवाले से बताया, ‘अंधेरी इलाके में एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में दो वरिष्ठ नागरिकों समेत तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने तीन मॉडल को भी छुड़ाया है.

पुलिस ने बताया कि मॉडल को एक रात के लिए 2 से 3 लाख रुपये मिलते थे. इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. अब पुलिस इस गैंग से जुड़े अन्य आरोपियों को तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है. माना जा रहा है कि इस मामले से जुड़े कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

गिरफ्तार महिलाओं के खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक, शुरुआत में उसे सूचना मिली थी कि तीन संदिग्धों में से एक ने ज्योतिषी होने का दावा किया है और वह कथित तौर पर देह व्यापार में शामिल है. सूचना पर मुंबई पुलिस ने गहनता से काम किया और 5 अप्रैल की रात सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए जाल बिछाया गया.

पुलिस ने बताया, अंधेरी वेस्ट के शास्त्री नगर इलाके में एक इमारत की चौथी मंजिल पर छापेमारी के बाद अधिकारियों ने 65, 64 वर्ष की आयु के दो महिलाओं और 31 वर्षीय एक महिला समेत तीन को पकड़ा. अधिकारियों ने बताया, पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने जांच में पाया कि तीन आरोपी महिलाओं में से एक महिला खुद को एक ज्योतिषी बताती थी और अंधेरी वेस्ट की एक पॉश बिल्डिंग में रहती थी.

एक अधिकारी ने कहा, ‘मामले में तीन महिलाओं की गिरफ्तारी के साथ, अधिकारी रैकेट में शामिल तीन महिलाओं को बचाने में भी सफल रहे.’ पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों पर IPC की संबंधित धाराओं और अनैतिक तस्करी अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच कर रही है.

