BHILAI BREAKING: भिलाईयंस के लिए जरुरी खबर, नेशनल हाईवे में कल से फ्लाईओवर के नीचे होगा डामरीकरण कार्य… ट्रैफिक होगा वन वे, पावर हाउस से दुर्ग आने वालों को फ्लाईओवर का करना होगा इस्तेमाल

भिलाई। भिलाईयंस के लिए जरुरी खबर है। खास कर उनके लिए जो रोजाना पॉवर हाउस से सुपेला की ओर आना जाना करते है। दरहसल इस नेशनल हाईवे मार्ग में फ्लाईओवर का काम खत्म हुआ है। जिसके बाद सुपेला फ्लाईओवर में आवागमन शुरू हुआ है, जिसके बाद अब निचे रोड का डामरीकरण कार्य किया जाएगा। जिसके चलते दुर्ग से पावर हाउस रोड वन वे हो जाएगा और पॉवर हाउस से दुर्ग जाने वालो को फ्लाईओवर का ही इस्तेमाल करना होगा। हालांकि साक्षरता चौक से आकाश गंगा मार्केट, निगम, सुपेला मार्केट एरिया में जाना है वो धीमी गति से वाहन को वन-वे रूट से निकाल सकते हैं।

कल से रोड होगा वन वे
नेशनल हाईवे-53 में चंद्रा मौर्या से लेकर सुपेला तक 25 अप्रैल यानी कल से रोड वन वे हो जाएगा। यहां रायपुर से दुर्ग की तरफ जाने वाली लेन में डामरीकरण किया जाना है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने इस रोड को बंद कर पूरे ट्रैफिक को दूसरी साइड की लेन में डायवर्ट कर दिया है। दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने 25 अप्रैल से चन्द्रा मौर्या मजार कटिंग से लेकर प्रियदर्शनीय अंडर ब्रिज सुपेला तक की लेन को पूरी तरह से बंद कर दिया है। इस लेन में ब्रिज के नीचे डामरीकरण का काम किया जाना है।

बैरिकेड्स लगाकर होगा डामरीकरण कार्य
दुर्ग यातायात पुलिस द्वारा बैरिकेड्स लगाकर डामरीकरण कार्य होने वाली तरफ की सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। पावर हाउस से दुर्ग की तरफ जाने वाली सड़क बंद हो जाने से सड़क पर दबान बनना तय है। ऐसे समय में चंद्रा मौर्या से लेकर प्रियदर्शिनी परिसर तक वाहनों की गति को भी धीमा रखने के निर्देश दिए गए हैं। दुर्ग ट्रैफिक DSP सतीश ठाकुर ने बताया कि जिन वाहनों को साक्षरता चौक से आकाश गंगा मार्केट, निगम, सुपेला मार्केट या आसपास के एरिया में जाना है वो धीमी गति से वाहन को वन-वे रूट से निकाल सकते हैं। इसके साथ ही जिन वाहनों को दुर्ग की तरफ जाना है वो फ्लाईओवर ब्रिज का उपयोग करके जा सकते हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दिलीप पवानी चुने गए श्रीराम सिंधी पंचायत वैशाली नगर...

भिलाई। श्रीराम सिंधी पंचायत वैशाली नगर के तीन सौ से अधिक मतदाताओं ने अपना नया अध्यक्ष दिलीप पवानी को चुन लिया है। सोमवार को...

सीएम साय की पहल : रायपुर, भिलाई समेत आठ...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में जैव अपशिष्ट सह कृषि अपशिष्ट के प्रसंस्करण के लिए बायो-सीएनजी...

माओवादियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट,...

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आया है. उसूर थाना क्षेत्र के लिंगापुर गांव में माओवादियों...

छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा : चौथिया से लौट रहे...

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे खरोरा में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। चौथिया कार्यक्रम से ग्रामीणों को लेकर लौट रहे माजदा की...

ट्रेंडिंग