
- नक्सलियों ने कहा “ये जवाबी कार्रवाई “
- DGP ने घटनास्थल का किया मुयाना
दंतेवाड़ा। इस वक्त की बड़ी खबर दंतेवाड़ा से आ रही है। जहां कल नक्सलियों द्वारा IED ब्लास्ट में 10 DRG जवान और 1 निजी चालक शहीद हुए थे जिससे पूरे प्रदेश और देशमें में गम का माहौल है। इस हमले को लेकर बहुत बड़ा अपडेट आया है। नक्सलियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। दरभा डिवीजन कमेटी ने प्रेस नोट जारी किया है। वारदात को संगठन के PLGA (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) ने अंजाम दिया था। दरभा डिविज़न के सचिव साइनाथ ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि अरनपुर हमला सरकारों की ओर से उनके ऊपर की जा रही कार्रवाई का जवाब है। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, बस्तर IG, SP समेत CRPF के आला अधिकारी अरनपुर में मौके पर पहुंचे हुए है।

नक्सलियों ने कहा “ये जवाबी कार्रवाई “
नक्सलियों की ओर से जारी प्रेसनोट में कहा गया है कि जनता पर किए जा रहे हमले के विरोध में यह जवाबी कार्रवाई की गई है। यह भी कहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले हमारे उन्मूलन की बात कही थी। इसी योजना के तहत हमारे खिलाफ युद्ध चला रहे हैं। इसके तहत अलग-अलग किस्म के सैनिक, अर्द्धसैनिक, कमांडोज को उतारकर बस्तर को सैनिक छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस भर्ती के लिए भी इसी के कारण मापदंडों को बदल दिया है।

DGP ने घटनास्थल का किया मुयाना
दंतेवाड़ा में शहीद जवानों को गुरुवार सुबह श्रद्धांजलि देने के बाद डीजीपी अशोक जुनेजा समेत अन्य अफसर सीधे घटना स्थल अरनपुर पहुंचे। करीब 24 घंटे बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने विस्फोट की जगह का बारीकी से मुआयना किया। इस दौरान एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा, बस्तर आईजी सुंदरराज पी., डीआईजी दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप, दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी समेत सीआरपीएफ के अधिकारी भी मौजूद थे।
ये खबरें भी पढ़िए :-



इनपुट एंड फोटो: अमर उजाला