दुर्ग संभाग में कार का दर्दनाक सड़क हादसा: एक ही फैमिली के 3 लोगो की मौत, 3 सीरियस… नई कार में माता के दर्शन कर घर लौट रहा था परिवार, तभी आंधी-तूफान के बीच इस वजह से हुआ एक्सीडेंट; परिजनों पर टुटा दुखो का पहाड़

  • 6 लोग थे कार में सवार
  • दो दिनों पहली ली थी नई कार
  • मवेशी के सामने आने से हुआ हादसा

बालोद। छत्तीसगढ़ के दुर्ग संभाग में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यह हादसा बालोद जिले में हुआ है। इस भीषण दुर्घटना में एक ही परिवार के 3 लोग की मौत हो गई है। 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। नई कार की खुशियों के नई कार की खुशियों परिवार के लिए मातम में बदल गई। बाद परिवार बताया जा रहा है कि, परिवार अपने नई कार की पूजा करने और दर्शन करने राजनांदगाव जिले के डोंगरगढ़ में स्थित मां बम्लेश्वरी माता मंदिर गए थे। डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र में ये हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि, गाड़ी के सामने अचानक मवेशी आने के कारण यह हादसा हुआ है।

मवेशी के सामने आने से हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात एक्सीडेंट डौंडीलोहारा-दल्लीराजहरा मुख्य मार्ग पर सहगांव के पास हुआ। बीती रात दुर्ग संभाग में अचानक तेज तेज आंधी-तूफान देखने को मिला। इसी दौरान परिवार अपने नई स्विफ्ट डिजायर कार में घर लौट रहा था। मवेशी को बचने के चक्कर में कार चालक ने नियंत्रण खो दिया। मवेशी सामने आने से अचानक कार दूसरे तरफ से आ रहे ट्रक से जा टकराई। हादसे में बुजुर्ग महिला, बेटी, और उसके पिता ने मौके पर मौत हो गई।

दो दिनों पहली ली थी नई कार
जानकारी के मुताबिक, ग्राम गिधाली निवासी चंपालाल साहू ट्रांसपोर्टर था। दो दिनों पहले ही चंपालाल ने एक नई स्विफ्ट डिजायर कार खरीदी थी। कार खरीदने की खुशी में चंपा अपनी मां- पिता, पत्नी और बच्चों सहित डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने के लिए गुरूवार की शाम निकले थे। दर्शन के बाद बीती रात सभी लोग कार में सवार होकर लौट रहे थे। गिधाली से छह किलोमीटर पहले डौंडी लोहारा दल्ली राजहरा मार्ग के ग्राम सहगांव के पास एक भैंस उनकी कार के सामने आ गई। भैंस को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई।

6 लोग थे कार में सवार
सड़क हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गये। घटना में कार सवार चंपा साहू 38 वर्ष, पुत्री कुमारी खुशी 16 वर्ष और मां अहिल्या बाई 55 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार राम जी साहू 60 वर्ष, यमुना साहू 32 वर्ष, रिद्धिक साहू 9 माह घायल हैं। घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है। घटना की जानकारी के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं, परिजनों दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CM साय ने की परिवारिक शादी के लिए खरीददारी…...

बलौदाबाजार। प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकासखंड स्थित विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्र बलदाकछार पहुंचे। यहां...

दुर्ग बिग ब्रेकिंग: सुपेला, मोहननगर सहित कई थानों के...

दुर्ग। दुर्ग जिले के एसएसपी विजय अग्रवाल ने कई निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी कर दिए है। SSP ने कोतवाली दुर्ग, सुपेला के थानेदारों...

CG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट… पुलिसकर्मियों की छुट्टियां...

रायपुर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बने युद्ध के हालात के बीच सभी राज्य भी अलर्ट पर हैं। छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी...

13 मई को छत्तीसगढ़ आ रहे है केंद्रीय मंत्री...

रायपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को अम्बिकापुर के दौरे पर आएंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम...

ट्रेंडिंग