दुर्ग शहर से गुजरने पर अब आपको दीवारों पर दिखेंगी खूबसूरत कलाकृति; शहर की दीवारों को मिली नई जान… स्वच्छता के प्रति वॉल पेंटिंग शहरवासियों को कर रही है आकर्षित

दुर्ग। दुर्ग शहर में सौंदर्यीकरण अभियान के हिस्से के रूप में और स्वच्छ भारत मिशन में योगदान देने के लिए शहर के दीवारों को विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों और स्थलों की तस्वीरों के साथ चित्रित किया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारी के तहत नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शासकीय भवनों एवं सांस्कृतिक भवनों के बाउंड्री वॉल में सुंदर कलाकृति बनाई जा रही है। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता के लिए वॉल पेंटिंग कराई जा रही है। शहर क्षेत्र 60 वार्डो में लगभग 90% स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता के लिए वॉल पेंटिंग का कार्य किया जा चुका है।

कंडरा भवन,अमर हाईट्स,पुलिस लाईन बाऊंड्रीवाल,गंजमंडी के पीछे पानी टंकी के पास अमृत गार्डन महावीर गार्डन शास्त्री चौक,कसारीडीह साई मंदिर के पास केलाबाड़ी रानी लक्ष्मी बाई मूर्ति,आजाद चौक के पास गार्डन,आर्दशनगर,गार्डन,अम्बेडकर भवन,पद्मनाभपुर मिनी स्टेडियम,ठगड़ा बांध,बी आई टी कॉलंज,ठगड़ा बांध,साई मंगलम गार्डन,शिशु गार्डन,प्रगति मैदान चौक,गणपति विहार,अमृत गार्डन,द्वारिकापुरी गार्डन,ऋषभ ग्रीन सिटी,शितला मंदिर परिसर बांधा तालाब पार,शिव मंदिर उरला फाटक के पहले,कबीर आश्रम,गार्डन,अमृत गार्डन में वॉल पेंटिंग की जा रही है।

सार्वजनिक स्थलों एवम अधिक आवागमन वाले स्थलों, मुख्य सड़कों के किनारे व शौचालय की दीवारों पर पेंटिंग के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिए जा रहे है।दीवारों पर रंग रोगन के साथ ही सुंदर चित्र बनाकर स्वच्छता का महत्व बताते नागरिको को जागरूक किया जा रहा है। स्वच्छता महाअभियान के तहत रहवासी क्षेत्रों की सड़क,नालियों की नियमित सफाई करने के साथ ही शहर में झिल्ली, पन्नी के कचरे को भी हटाया जा रहा है। महापौर धीरज बाकलीवाल ने भी स्वच्छ भारत अभियान के तहत आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों, मुख्य उद्यानों,भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, प्रमुख सड़कों के किनारे व चौक चौराहों पर वॉल पेंटिंग के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।

वॉल पेंटिंग सौंदर्यीकरण स्थल,चंद्रशेखर स्कूल की दीवार,भंगरदेव मंदिर कैम्पस वॉल,टप्पा तालाब के पास,गया नगर मुक्तिधाम,शितला मंदिर परिसर,मिनीस्टेडियम,शिक्षक नगर गार्डन,तकिया पारा चौक,संतोषी मंदिर चौक,दुर्गाबाई चौक,हरना बांधा मुक्तिधाम,गजानंद मंदिर,अमृत मिशन गार्डन,सिकोला गार्डन,एफ.सी.आई.बाउंड्रीवाल,कर्मचारी नगर गार्डन,शक्ति नगर तालाब,जवाहर नगर गार्डन,आलू गोदाम के सामने, आदित्य नगर कुशाभाऊ ठाकरे भवन,रायपुर नाका गार्डन,कैलाश नगर प्राथमिक शाला,एविलॉन होटल,दीपक नगर गार्डन, बाफना गार्डन,ग्रीन चौक से अग्रसेन चौक, सिटी क्लब वॉल,सामुदायिक भवन,पोलसाय तालाब के पास,दीनदयाल काम्प्लेक्स के सामने,राजेन्द्र पार्क चौक,इंदिरा मार्केट,सरदार पटेल स्कूल,पानी टंकी के पास शिक्षक नगर,बाबू तालाब के पास,मार्केट इत्यादि स्थानों पर वॉल पेंटिंग कर संदेश दिया जा रहा है।

महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने बताया कि चौक चौराहे व सड़कों के किनारे दीवारों पर पेंटिंग कराई जा रही है। कहीं स्वच्छता का संदेश होगा तो कहीं साफ-सफाई को बढ़ावा देने वाली पेंटिंग्स होंगी।पेंटिंग के माध्यम से लोगों को कचरे को डस्टबीन में डालना, आसपास की सफाई रखना जैसे संदेश दिए जाएंगे। शहर के मुख्य जगहों पर पेंटिंग होने के बाद सड़क की खुबसूरती भी बढ़ गई है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

ओड़िशा में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के रोड शो में...

रायपुर/कांटाबांजी। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल इन दिनों ओडिशा में चुनाव की कमान संभाले हुए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को उन्होंने कांटाबांजी...

नक्सलियों पर की जा रही कार्रवाई पर कांग्रेस का...

रायपुर। नक्सलियों पर की जा रही कार्रवाई को लेकर कांग्रेस द्वारा सवाल खड़े किये जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुःखद बताया है।...

अंतरराज्यीय Sex रैकेट का भंडाफोड़: नाबालिग बच्चों को बना...

अंतरराज्यीय Sex रैकेट का भंडाफोड़ डेस्क। अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में पुलिस ने अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पांच सरकारी अधिकारियों...

अवैध प्लाटिंग पर चला जिला प्रशासन का डंडा: कलेक्टर...

रायपुर। ज़िले में कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार आज मंदिर हसौद में सीएमओ मंदिर हसौद एवं तहसीलदार मंदिर हसौद की उपस्थिति में...

ट्रेंडिंग