भिलाई में कालाहांडी किडनैपिंग केस का फरार आरोपी अरेस्ट: युवक को नक्सल प्रभावित इलाके में बांध कर बनाया था पिटाई का वीडियो… 4 आरोपी पहले ही जेल में बंद; क्या था पूरा मामला ?

भिलाई। दुर्ग जिले में साल भर पहले किडनैपिंग के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आरोपी पर गांजा तस्करी मामले में युवक का अपरहरण कर प्रताड़ित करने के आरोप है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 364, 365, 366, 344, 370 आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि मुरूम खदान फरीद नगर सुपेला निवासी सतीश गंधर्व 21 वर्ष का युवक अचानक घर से लापता हो गया था। जिसका एक वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। जिसमें सतीश को प्रताड़ित किया जा रहा था।

परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत के बाद युवक की तलाश में पुलिस जुटी रही। मुखबिर की सूचना पर पता चला कि कालाहांडी उड़िसा में सतीश को गांजा तस्करो ने उसे बंधक बनाकर अपने पास रखा है। पुलिस ने टीम गठित कर युवक को रेस्क्यू करने कालाहांडी रवाना किया। जहां नक्सल प्रभावित दुर्गम पहाटी क्षेत्र में स्थित एम. रामपुर थाना क्षेत्र के इलाके से पुलिस ने बंधक युवकों को छुड़ाया। इस घटना में शामिल 4 आरोपियों को पुलिस ने पहले ही जेल भेज चुकी है। घटना में लक्ष्मी मार्केट सुपेला निवासी परवेज खान फरार चल रहा था। परवेज की मरोदा आने की सूचना पर पुलिस सजग हुई और उसे पकड़ने सिविल ड्रेस में पुलिस पहुंची थी। जहां परवेज को आता देख पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा गया।

कालाहांडी क्राइम रिकॉल: क्या था पूरा मामला ?
पिछले साल छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओडिशा में एक युवक को बंदी बनाकर बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया था। जिस युवक की पिटाई की गई है वह छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला है। पिटाई कर प्रताड़ित करने का वीडियो वायरल होने के बाद CG पुलिस हरकत में आई थी। फिर लगभग 48 घंटे के रेस्क्यू के बाद युवक को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया और 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। सभी आरोपी गांजा तस्कर थे। उन्होंने लेनदेन के विवाद पर युवक का अपहरण किया था।

जानकारी के मुताबिक, भिलाई का रहने वाला युवक सतीश गंधर्व पिछले साल अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने सुपेला थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस बीच लगभग 3 दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवक सतीश गंधर्व की पिटाई करते दिख रहे थे। जब नारकोटिक्स टीम ने मामले की जांच की तो मामला ओडिशा के कालाहांडी क्षेत्र का था। जहां CG पुलिस की 2 टीमों को भेजा गया था। आरोपी युवक पुलिस को चकमा देकर जंगलों में भागते रहे। कालाहांडी के ताल नुआगांव, मोहनगिरी, मनीखेरा के घने जंगलो में लगातार दबिश दी गई।

नारकोटिक्स टीम को गांजा तस्कर अनिल सोनी उर्फ गुडूआ, सुनील, आदम के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई कि अनिल सोनी उर्फ गुडूआ थाना सुपेला क्षेत्र का बदमाश है। जिसके खिलाफ दर्जनों अपराध दर्ज हैं। वर्तमान में ओडिशा के कालाहांडी में रहकर गांजा तस्करी के लिए एक संगठित गिरोह बनाकर राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में गांजा सप्लाई कर रहा है। साथ ही सतीश गंधर्व का अपहरण कर उसे प्रताड़ित कर परिजनों से पैसों की मांग भी कर रहा था। इसी सूचना के बाद रात करीब 10 बजे टीम ने मजबूत रणनीति के साथ घेराबंदी कर अपहृत युवक सतीश गंधर्व का कालाहांडी के जंगल से सुरक्षित रेस्क्यू किया था।

साथ ही 2 आरोपियों आदम और सुनील को गिरफ्तार किया गया। जबकि गिरोह का मुख्य आरोपी अनिल उर्फ गुडूआ घने जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर बच निकला। लेकिन लगातार आरोपी का पीछा करने के बाद पुलिस ने अनिल सोनी उर्फ गुडूआ को गिरफ्तार कर लिया है जिसे छत्तीसगढ़ लाया जा गया। गिरफ्तार आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो मामले में शामिल लोकल एसोसिएट मोह. शहजाद उर्फ चिड़िया को गिरफ्तार किया गया था। इस प्रकार मामले में 4 आरोपी जेल में है। वहीं परवेज खान जो कि सुपेला का बदमाश है फरार था जिसे अब पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

वैशाली नगर MLA रिकेश सेन के प्रयासों से खिलाड़ियों...

भिलाई। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं भाजयुमो नेता प्रशम दत्ता ने...

KH ग्रुप ऑफ़ स्कूल में सेलिब्रेट किया गया मदर्स...

भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 10 मई , शनिवार को मदर्स डे सेलिब्रेशन किया। कार्यक्रम में पहुंची माताओं को बच्चों ने वेलकम...

CG – मेडिकल कॉलेज की नर्स ने किया सुसाइड:...

Medical college nurse commits suicide रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अज्ञात है। मामला...

बदले गए महासमुंद DEO: बोर्ड परीक्षा में रहा खराब...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीरो टॉलरेंस नीति और परिणाम आधारित कार्यशैली का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। राज्य शासन के...

ट्रेंडिंग