भिलाई में BSP Town Ship रहवासियों के लिए बड़ी Good News: अब मिलेगा हाफ बिजली बिल योजना का लाभ, आदेश जारी; MLA देवेंद्र ने की थी पहल… CM बघेल ने किया था एलान; टाउनशिप में जश्न का माहौल

भिलाई। भिलाई टाउनशिप में रहने वालों के ली बड़ी गुड न्यूज़ है। राज्य सरकार की हाफ बिजली बिल योजना का लाभ अब भिलाई टाउनशिप के हजारों उपभोक्ताओं को भी मिलेगा। राज्य शासन के ऊर्जा विभाग ने आज इसका आदेश जारी कर दिया। पहले भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के टाउनशिप में निवासरत उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलता था, क्योंकि उन्हें बीएसपी प्रबंधन विद्युत आपूर्ति करता है। लंबे समय से वहां के उपभोक्ता हाफ बिजली बिल योजना के तहत छूट देने की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने बीएसपी कर्मियों को इसकी सौगात दी है। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने इसकी पहल की थी। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के सभी घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा प्रति माह खपत की गई 400 यूनिट तक की बिजली पर प्रभावशाली विद्युत की दरों के आधार पर आंकलित बिल की राशि की आधी राशि देनी होती है। फरवरी 2019 से लागू इस योजना का लाभ 42.82 लाख उपभोक्ताओं को मिल रहा है जिसमें अब तक 3900 करोड़ रूपए से अधिक राशि की छूट प्रदान की जा चुकी है। अब इसका लाभ बीएसपी क्षेत्र के 27 हजार घरेलू उपभोक्ताओं को भी मिलेगा।

क्या है आदेश में?
बी.एस.पी. के डिस्ट्रीब्यूशन लाइसेंसी एरिया में सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रथम 400 यूनिट तक की प्रति माह विद्युत खपत पर देय फिक्स्ड चार्ज, एनर्जी चार्ज एवं वेरियेबल कॉस्ट एडजस्टमेंट के मद में कुल देय राशि के 50 प्रतिशत की रियायत दी जाती है। यह योजना 01 सितम्बर 2023 से आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगी। उपभोक्ताओं को रियायत के समतुल्य राशि का अग्रिम भुगतान प्रतिपूर्ति के रूप में राज्य शासन द्वारा बी. एस.पी. को बजट के माध्यम से किया जाएगा। रियायत की राशि का प्रावधान बजट में किए जाने हेतु बी.एस.पी. के द्वारा समुचित प्रस्ताव समय-समय पर ऊर्जा विभाग को उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके आधार पर राज्य शासन द्वारा बजट प्रावधान किया जायेगा।

विधायक देवेंद्र ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

खुशखबरी मिलते ही क्षेत्र के लोगों में हर्ष और उत्साह का माहौल है। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाएं और एक दूसरे को गले लगाकर खुशियां बांटी।
इसके लिए भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की उनके सफल प्रयासों से अब क्षेत्र के लोगों को भी राज्य शासन की जनहितेशी योजना का लाभ मिल गया। इसकी घोषणा होते ही क्षेत्र के लोगों ने विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल और शहर कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के साथ पर्व की तरह उत्साह मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों बांतट रहे है। इस विशेष पहल के लिए टाउनशिप के लोगों ने भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव का दिल से आभार जताया और उनका धन्यवाद किया लोगों ने कहा कि संभव हो पाया है। लोगों ने विधायक यादव को भी मिठाई खिलाकर आभार जताया और पुष्प गुच्छ भेंट कर धन्यवाद किया। इस अवसर पर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि क्षेत्र के लोगों के हित और विकास के लिए काम करना है मेरा फर्ज है जो मैं अपने फर्ज को पूरी ईमानदारी के साथ निभाने की पूरी कोशिश कर रहा हूं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – देह व्यापर का खुलासा: पुलिस ने पति-पत्नी...

Prostitution racket exposed क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम पुलिस ने देहव्यापार में लिप्त पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सहसपुर लोहारा पुलिस ने...

डिप्टी CM विजय शर्मा बस्तर दौरे पर: 5 जिलों...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने 3 दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान 5 जिलों नारायणपुर, बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा का सड़क...

जीएसटी राजस्व संग्रहण विषय पर मंत्रियों के समूह (GoM)...

रायपुर। देशभर में जीएसटी राजस्व संग्रहण को और अधिक पारदर्शी, तकनीक-सक्षम और प्रभावी बनाने के लिए गठित मंत्रियों के समूह (GoM) की महत्वपूर्ण बैठक...

दुर्ग में फिल्मी स्टाइल में शिक्षक का अपहरण: स्कूल...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पुराने पैसे के लेनदेन विवाद के चलते एक शिक्षक का दिनदहाड़े...