CG में एम्बुलेंस हुई हादसे का शिकार: अस्पताल से निकलते ही मेडिकल स्टोर की सीढ़ियों से टकराई, हादसे में ड्राइवर की चली गई जान

CG में एम्बुलेंस हुई हादसे का शिकार

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक एम्बुलेंस हादसे का शिकार हो गयी है। इस हादसे में ड्राइवर की जान चली गयी है। बताया जा रहा है की एम्बुलेंस अस्पताल से निकली और सीधे मेडिकल स्टोर की सीढ़ियों से जा टकराई। जिसके बाद मौके पर ही ड्राइवर की मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर कमल दास महंत (35) अपनी एंबुलेंस में एक मरीज को लेकर तमनार अस्पताल से निकला ही था कि 15-20 कदम की दूरी पर वो पटनायक मेडिकल स्टोर की सीढ़ियों पर वाहन को चढ़ा दिया। हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद तमनार थाना पुलिस और SDOP दीपक मिश्रा मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एंबुलेंस ड्राइवर को चक्कर आ गया था, वो अनकॉन्शस जैसा लग रहा था और अस्पताल से थोड़ी ही दूरी पर उसने एंबुलेंस को मेडिकल स्टोर की सीढ़ियों पर चढ़ा दिया।

एसडीओपी दीपक मिश्रा ने कहा कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है, रिपोर्ट आने पर ही मौत की असल वजहों का पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस में मरीज और उसके परिजन सवार थे, लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं हुआ है।

एसडीओपी ने कहा कि अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। उसे देखकर ऐसा लगता है कि एंबुलेंस चालक को चक्कर या अटैक आया होगा, जिसके कारण हादसा हुआ। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग बिग ब्रेकिंग: सुपेला, मोहननगर सहित कई थानों के...

दुर्ग। दुर्ग जिले के एसएसपी विजय अग्रवाल ने कई निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी कर दिए है। SSP ने कोतवाली दुर्ग, सुपेला के थानेदारों...

CG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट… पुलिसकर्मियों की छुट्टियां...

रायपुर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बने युद्ध के हालात के बीच सभी राज्य भी अलर्ट पर हैं। छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी...

13 मई को छत्तीसगढ़ आ रहे है केंद्रीय मंत्री...

रायपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को अम्बिकापुर के दौरे पर आएंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम...

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने समर वेकेशन में किया बदलाव: अब...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने वर्ष 2025 के लिए निर्धारित अवकाश कैलेंडर में बदलाव करते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश की तारीखों में संशोधन किया है। पहले...

ट्रेंडिंग