भाजपा के बयान पर कांग्रेस का पलटवार: PCC महामंत्री राजेंद्र बोले – चुनाव आ रहे है इसीलिए पीएम ने गैस सिलेंडर के दाम कम किये गए, ये बहनों को सौगात नहीं उनकी उम्मीदों पर कुठाराघात है

पॉलिटिकल डेस्क। पीसीसी महामंत्री राजेंद्र साहू ने भाजपा नेताओं के बयान को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि पिछले नौ साल से देश भर की महिलाओं को महंगाई की मार से रुलाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रभ्राता कैसे हो सकते हैं ? राजेंद्र ने कहा कि चुनाव सामने देखकर मोदी ने सिलेंडर के दाम 2 सौ रुपए घटाए हैं। 4 सौ रुपए मूल्य के सिलेंडर की कीमत 11 सौ रुपए करने वाले पीएम मोदी ने गैस सिलेंडरों में मामूली कमी की है। यह बहनों को सौगात नहीं, बल्कि उनकी उम्मीदों पर कुठाराघात है।

राजेंद्र ने कहा कि ये कैसे राष्ट्रभ्राता हैं जिन्हें चुनाव करीब होने पर ही बहनों की याद आती है। राष्ट्रभ्राता को 9 साल से महंगाई की मार झेलती बहनों की याद क्यों नहीं आई ? ये कैसे भाई हैं जो देश भर की बहनों को रसोई गैस, दाल, चावल, खाने का तेल, कॉस्मेटिक सामग्री, कपड़े सहित हर चीजों के दाम बेतहाशा बढ़ाकर हर वर्ग को परेशान कर रहे हैं।

राजेंद्र ने तंज कसते हुए कहा कि जब रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते हैं तो मोदी समेत सभी भाजपा नेता कहते हैं कि पेट्रोकेमिकल कंपनियां रेट बढ़ा रही है और जब दाम घटते हैं तो इसका श्रेय मोदी खुद लेने लगते हैं। भाजपा नेता उन्हें राष्ट्रभ्राता घोषित कर देते हैं। सच ये है कि बीते 9 साल से देशवासियों को महंगाई की मार से हलाकान करने के लिए केवल पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र की भाजपा सरकार ही जिम्मेदार हैं।

राजेंद्र ने कहा कि कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA के लगातार आंदोलन और आगामी दिनों में राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में हार की आशंका से घबराकर ही गैस सिलेंडर की कीमत में दो सौ रुपए कटौती का फैसला किया गया है। ऐन चुनाव के पहले राष्ट्रभ्राता को बहनों की याद आना केवल छलावा है।

राजेंद्र ने आम जनता को आगाह करते हुए कहा कि ऐसे दांव-पेंच करने वाली पार्टी से सतर्क रहें। चुनाव से ठीक पहले कीमत कम कर भाजपा ने चुनावी दांव खेला है। चुनाव के कारण कीमत 2 सौ रुपए घटाने वाले भाजपा नेता चुनाव जीतने के बाद कीमतें कई गुना बढ़ाते हैं। भाजपा सरकार ने पहले भी जनता के साथ ऐसा ही धोखा किया है। भाजपा अगर चुनाव जीत गई तो फिर से आम जनता को महंगाई की भयंकर मार झेलना पड़ेगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग बिग ब्रेकिंग: सुपेला, मोहननगर सहित कई थानों के...

दुर्ग। दुर्ग जिले के एसएसपी विजय अग्रवाल ने कई निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी कर दिए है। SSP ने कोतवाली दुर्ग, सुपेला के थानेदारों...

CG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट… पुलिसकर्मियों की छुट्टियां...

रायपुर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बने युद्ध के हालात के बीच सभी राज्य भी अलर्ट पर हैं। छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी...

13 मई को छत्तीसगढ़ आ रहे है केंद्रीय मंत्री...

रायपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को अम्बिकापुर के दौरे पर आएंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम...

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने समर वेकेशन में किया बदलाव: अब...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने वर्ष 2025 के लिए निर्धारित अवकाश कैलेंडर में बदलाव करते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश की तारीखों में संशोधन किया है। पहले...

ट्रेंडिंग