रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव को लेकर सभी राजनितिक पार्टियां काफी सक्रिय हो गयी है। कांग्रेस ने चुनाव के मद्देनजर लोकसभा प्रभारियों की सूची जारी कर दी है। रायपुर लोकसभा का प्रभारी पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर और दीपक दुबे को बनाया गया है। वहीं दुर्ग से गिरीश देवांगन और जीतेन्द्र साहू को जिम्मेदारी मिली है। प्रभारियों के बीच विधानसभा का बंटवारा भी किया गया है।

