CG – छात्रा की मौत: स्कूल कैंपस में खेल रही थी दूसरी कक्षा की छात्रा, बिच्छू ने काटा… अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में हुई मौत… CM भूपेश ने जताया दुख

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला में प्रायमरी स्कूल की एक बच्चीं को जहरीले बिच्छू के काट लेने से उसकी मौत हो गयी हैं। घटना के बाद से स्कूल के बच्चों और अभिभावकों में भय का माहौल हैं। बताया जा रहा हैं बिच्छु के काटने के बाद छात्रा को बेमेतरा से रायपुर रेफर किया गया था, लेकिन रायपुर पहुंचने से पहले की बच्चीं ने बीच रास्तें में दम तोड़ दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामला बंधी गांव का है।

जानकारी के मुताबिक, 8 साल की दिव्या मंडावी यहां बंधी गांव के शासकीय प्राथमिक शाला में कक्षा- दूसरी की छात्रा थी। वह रोज की तरह स्कूल गई थी। स्कूल में लंच का वक्त हुआ था तो वह अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी। उसी वक्त बिच्छू ने उसे काट लिया था।

बिच्छू के काटने के बाद वह जोर-जोर से रोने लगी। इसके बाद बच्चों ने टीचरों को इस बारे में बताया था। बाद में उसे पहले पास के दाढ़ी अस्पताल ले जाया गया था। यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था। यहां भी जब उसकी हालत ठीक नहीं हुई तो उसे रायपुर रेफर किया गया था। दिव्या को रायपुर ले जाया जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में उसकी और तबीयत बिगड़ गई। फिर उसे सिमगा के स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सीएम भूपेश ने जताया दुख
घटना की जानकारी गुरुवार को सामने आ सकी है। इधर, घटना को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने भी गहरा दुख जताया है। उन्होंने जिला प्रशासन को छात्रा के परिजनों की हर संभव सहायता के निर्देश दिए हैं। इसके बाद दिव्या के परिजनों को एक लाख रुपए की सहायता राशि तुरंत दी गई है। ये भी बताया गया है कि सरकारी योजना के तहत बच्ची के परिजनों को जल्द ही 4 लाख रुपए और दिए जाएंगे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

शारदा विद्यालय में बच्चों के लिए जबरदस्त समर कैंप:...

भिलाई। शारदा विद्यालय, रिसाली में विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा विद्यार्थियों के लिए 28 अप्रैल से 4 मई 2024 तक समर कैंप का आयोजन किया...

एजुकेशन: KD पब्लिक स्कूल दुर्ग में प्रवेश प्रारंभ, जानिए...

भिलाई। के डी पब्लिक स्कूल छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास प्रदान करने के लिए सदा से ही समर्पित रहा है। विद्यालय में...

CG – आत्मानंद स्कूलों में एडमिशन की तारीख बढ़ी:...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए शिक्षा सत्र के लिए शिक्षा विभाग ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल में दाखिले की तारीख बढ़ा दी है। इस संदर्भ...

रुंगटा कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च भिलाई में...

भिलाई। राष्ट्रीय मौखिक चिकित्सा, निदान एवं रेडियोलॉजी दिवस के अवसर पर रुंगटा कॉलेज ऑफ डेटल साइंसेज एंड रिसर्च, भिलाई ने यंग इंडियन एसोसिएशन दुर्ग...

ट्रेंडिंग