भिलाई। इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग एसोसिएशन (ईटीईए) के तहत भिलाई प्रौद्योगिकी संस्थान ने दूरदर्शन और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर का औद्योगिक दौरा किया। यह यात्रा डिपार्टमेंट के सदस्यों एचओडी डॉ. अरुण कुमार इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार विभाग, डॉ. अमर कुमार डे, प्रो किरण देवांगन डॉ.आर.एम.पोतदार, प्रो. कोकिला भारती जयसवाल के नेतृत्व में इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार शाखा के 5वें और 7वें सेमेस्टर के छात्रों के लिए आयोजित की गई थी।
दूरदर्शन विजिट प्रभारी एस.के. देवहरि, समन्वयक एस.के. जैन एवं सह- अभियंता पंकज कश्यप ने छात्रों को अर्थ स्टेशन और दूरदर्शन स्टूडियो में ले जाकर ऑडियो कंसोल, विज़न मिक्सचर, एनालॉग ट्रांसमीटर के प्रकार आदि के बारे में जानकारी हासिल की।
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की विजिट प्रभारी डॉ. शुभा बनर्जी की देख-रेख में छात्रों ने खाद्य प्रौद्योगिकी से संबंधित 4 विभिन्न प्रयोगशालाओं को देखा एवं समझा, इसमें धान बीज लैब अटेंडेंट लेखराम ने सभी विधार्थियों को दो हजार से अधिक धान के प्रकारों की जानकारी दी।
यह दौरा सभी छात्रों के लिए एक बड़ी सीख थी। छात्रों सहित ईटीईए की टीम इस शानदार अवसर के लिए प्राचार्य डॉ. अरुण अरोरा बीआईटी दुर्ग और उप-प्राचार्य डॉ. मनीषा शर्मा एवं डॉ संतोष सार डीन एडमिनिस्ट्रेशन बीआईटी दुर्ग का आभारी रहा।