- शहर के भीड़भाड़ वाले इलाको, बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिया गया दिशा निर्देश
- गंजपारा से चंडी मन्दिर, तमेर पारा, मोती कॉम्प्लेक्स, पुराना बस स्टैंड, पटेल चौक मार्ग में लगभग 5 किमी की पैदल पेट्रोलिंग

दुर्ग। दुर्ग में नए SSP के आने के बाद से एक्टिव पुलिसिंग देखी जा सकती है। दुर्ग पुलिस के SSP राम गोपाल गर्ग खुद कई मौके पर पैदल मार्च करते हुए नजर आते है। बुधवार शाम को भी उनके द्वारा स्वयं एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग अभिषेक झा व नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग मणिशंकर चंद्रा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर के द्वारा दुर्ग क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग की गई। लगभग 05 किलोमीटर की पैदल पैट्रोलिंग की गई, जिसमे गंजपारा से चंडी मन्दिर, तमेर पारा, मोती कॉम्प्लेक्स, पुराना बस स्टैंड , पटेल चौक तक पैदल चलकर आम जनता को सुरक्षा का एहसास कराया गया।
देखिए Video :-
दुर्ग SSP गर्ग ने अपनी टीम के साथ की 5 किलोमीटर की पैदल पेट्रोलिंग: शहर की कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने दिए निर्देश@labheshghosh @yashwantbhilai @rggarg @PoliceDurg @DurgDist
— BHILAI TIMES (@bhilaitimes) October 25, 2023
Read: https://t.co/91JyL89lP2#Chhattisgarh #ChhattisgarhElection2023 pic.twitter.com/WceeZufhQl

शहर के भीड़भाड़ वाले इलाको, बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिया गया दिशा निर्देश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि शाम के समय निश्चित रूप से पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाएं। आगमी त्योहारी सीजन को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए, ताकि अराजक तत्वों पर शिकंजा कसा जा सके, भीड़भाड़ वाली जगहों पर संदिग्धों को रोक कड़ी पूछताछ करने एवम दुकानदारों से आह्वान किया कि अपने आसपास किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।

गंजपारा, चंडी मन्दिर से लेकर पटेल चौक तक पैदल पेट्रोलिंग
पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए शहर, बाजार में पैदल गश्त अभियान चलाया जा रहा है। शहर की सुरक्षा व्यवस्था और भी चाक-चौबंद बनाने के लिए आम जनता से अपील की गई हैं कि प्रमुख स्थानों पर सीसी कैमरे लगाए, जिससे अपराध होने पर जरूरी मदद मिल सके। उपरोक्त पैदल पेट्रोलिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग अभिषेक झा व नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग मणि शंकर चंद्रा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर, थाना प्रभारी दुर्ग महेश ध्रुव सहित पेट्रोलिंग एवं ट्रैफिक का स्टाफ सहित 20 से अधिक जवानों ने पैदल पैट्रोलिंग की।


