शारदा विद्यालय में स्टूडेंट्स ने साइंस और आर्ट्स एग्जीबिशन में दी तरह-तरह की प्रस्तुति… CSVTU के वाईस चांस्लर और KV दुर्ग के प्रिंसिपल रहें चीफ गेस्ट; देखिये तस्वीरें

भिलाई। शारदा विद्यालय, रिसाली में विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया। भव्य पंडालों में विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, शारीरिक शिक्षा विभाग एवं कला विभाग से सम्बधित आकर्षक प्रतिदर्शों को प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थीगण बेहद ऊर्जावान एवं उत्साहित थे। प्रदर्शनी का शुभारंभ माँ सरस्वती की चरण वंदना से किया गया। विद्यार्थियों की सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करने हेतु स्वनिर्मित विभिन्न कला वस्तुओं को प्रदर्शन तथा बिक्री हेतु भी रखा गया। जिन्हें देखने एवं खरीदने में अभिभावक भी बेहद रूचि दिखा रहे थे।

प्रदर्शनी मेला में मुख्य अतिथिगण के रूप में डॉ. एम.के. वर्मा (वाइस चांस्लर, छतीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी) तथा उमाशंकर मिश्रा (प्रिंसिपल, के.वी.दुर्ग ) को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर शकुंतला ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा, ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया तथा उनके कार्यो की सफलता के लिए उन्हें बधाई दी। विभिन्न प्रतिकृतियों के अन्तर्गत क्रियात्मक एवं स्थिर नमूनों में ऑटोमेटिक पॉलि हाऊस, इलेक्ट्रिक चार्जर ऑफ ई-वेकल, रिवर क्लीनिगं बोट, एक्सीडेंट प्रीवेन्सन वेकल , वास्तुशास्त्र , कोणार्क टेम्पल , जी.आई.टैग, इन्टिग्रेटेड , फार्मिगं, वाई – फाई जैमर, थ्री-डी विथ थ्रेड, रोबोटिक्स सर्कल, पपेट शो, जी-ट्वेन्टी टैग, सोलह संस्कार, समुद्र मंथन , सेडेन्ट्री वर्सेस एक्टिव लाइफ स्टाइल, स्पाइन पॉस्चरल डिफॉरमिटी, मड थेरेपी अभिभावकों द्वारा विषेष रूप से सराहे गऐ।

इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने अभिभावकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं (आओ जोडे़ कहानी बनाएँ, प्रश्नोत्तरी आदि ) का आयोजन भी किया। प्रदर्शनी मंडप में ऊर्जा का केन्द्र ’’ चंद्रयान-3 ’’ रहा जिसकी आकृति एवं गति दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र बनी। ध्यातव्य है कि विज्ञान के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार जीतने वाले एशिया के पहले वैज्ञानिक सर चंद्रशेकर वेंकट रमन को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए विद्यालय परिसर में स्थापित साइंस पार्क का शुभ उद्घाटन मुख्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में विपिन ओझा (चेयरमैन स्कूल मैनेजिंग कमेटी ), विद्यालय मैनेजर ममता ओझा, प्राचार्या सुतापा सरकार, हेडमिस्ट्रेस पुष्पा सिंह, सीनियर मिस्ट्रेस रेन्जिनी एम.आर., सीनियर एक्टिविटी इंचार्ज पूजा बब्बर के साथ प्रतीक ओझा तथा वनिता ओझा एवं अन्य शिक्षक-शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – 3 लोगों की मौत: शादी समारोह में...

CG - 3 लोगों की मौत रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के पेड़ से टकरा जाने से उस पर सवार तीन...

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के गाइडेंस में 26...

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में ज़िला प्रशासन रायपुर द्वारा 26 मई को यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए निशुल्क मॉक...

CG – शर्मनाक मामला: नाबालिग चाचा ने नाबालिग भतीजी...

नाबालिग चाचा ने नाबालिग भतीजी का किया रेप क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक चाचा ने...

नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी डॉ. शुक्ला ने...

दुर्ग। नर्सिंग होम एक्ट के दुर्ग जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनिल शुक्ला ने आयुष्मान कार्ड धारक मरीज और उनके परिजन के लिए दुर्ग स्वास्थ्य...

ट्रेंडिंग