CM भूपेश बघेल ने गौरा-गौरी की पूजा कर हाथों पर खाई सोंटे; मुक्यमंत्री बोले- यह सुंदर परंपरा सबकी खुशहाली के लिए निभाई जाती है; देखिये Video

दुर्ग। दिवाली के अगले दिन गौरा-गौरी पूजन होती है। हर साल की तरह इस बार भी सीएम भूपेश ने परंपरा अनुसार गौरा-गौरी पूजन में भिलाई-3 से लगे कुम्हारी के पास गांव जंजगिरी में शामिल होते हैं। जहां सोटा खाते हैं। यहां पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की और परंपरा के मुताबिक बीरेंद्र ठाकुर से हाथों पर सोंटा से मार भी खाई। CM ने कहा कि यह सुंदर परंपरा सबकी खुशहाली के लिए निभाई जाती है। कोई कितना भी बड़ा आदमी हो जाए। गौरा-गौरी के सामने सब बराबर हैं। वहां जो परंपरा होती है, उसमें सोंटा भी लगाते हैं। इससे अपनों के बीच कोई मलाल रहता है, तो वो दूर हो जाता है। ये परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। हो सकता है कि ये कोई मनोरंजन हो या फिर इसके पीछे कोई सीख हो। हम तो इसका निर्वहन करते आ रहे हैं।

देखिये वीडियो :-

सोंटा मारने की परंपरा छत्तीसगढ़ के हर गांव और शहरी इलाके में होती है। इस परंपरा को गौरा-गौरी की पूजा के बाद किया जाता है। इसमें लोग दर्द सहकर ईश्वर के प्रति अपनी भक्ति को प्रकट करते हैं। जंजगिरी के लोगों की मान्यता है कि इस परंपरा से अनिष्ट का भय टल जाता है। छत्तीसगढ़ में दीपावली के मौके पर गौरा-गौरी (शंकर और पार्वती) के पूजन का विशेष महत्व है। दिवाली की रात गौरा-गौरी की प्रतिमा स्थापित करके पूजा करने की परंपरा यहां के स्थानीय लोगों के बीच प्रचलित है। अगले दिन गाजे-बाजे के साथ प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ले जाया जाता है। इस दौरान लोग नाचते गाते हैं। खुद को सोंटा मरवाते हैं। प्रदेश के कई जिलों में ये परंपरा निभाई जाती है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

स्वामी आत्मानंद कॉलेज दुर्ग के सहायक प्राध्यापक डॉ. संदीप...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट खोज करने के लिए दिया जाने वाला छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक अवार्ड 2025 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम...

RTE से एडमिशन में गड़बड़ी, दाखिले से वंचित हुए...

बिलासपुर। शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्कूलों में दाखिले में हो रही गड़बड़ियों को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी...

CG में पूरे परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर...

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के मोहतरा (ख) गांव में एक परिवार की दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई है। 14 साल से...

उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, सरकार ने तीन...

रायपुर। तीन महीने का राशन पाने के लिए कतार में लगे लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने 7 जुलाई तक...