CG में दो की मौत

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराने से बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव की है। पेड़ से टक्कर इतनी जोरदार थी, कि बाइक सवारों दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक दोनों बाइक सवार युवक रायगढ़ की ओर से लेैलूंगा की तरफ आ रहे थे।

जानकारी में आया है कि दोनों युवक सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे। लैलूंगा पुलिस ने मौक़े पर पहुंच कर जांच शुरू की। वहीं दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाहै। पुलिस ने परिजनों को हादसे की खबर दी है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जायेगा।

