राजधानी रायपुर में चाकूबाजी: एक दिन पहले बहस और दूसरे दिन धारदार चाकू गोद कर युवक की हत्या… दो युवक भी घायल; जेल से छूटा था एक आरोपी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। पुराणी रंजिश के चलते रायपुर में एक युवक की चाकू मारकर हत्या की गई है। मृतक की पहचान आशीष बंजारे के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, एक दिन पहले ही मृतक का आरोपियों से बहस हुआ थी। दोनों की ओर से एक दूसरे को धमकी दी गई थी। दूसरे ही दिन आशीष बंजारे पर धारदार चाकू से हमला कर उसको मौत के घाट उतार दिया गया। बताया जा रहा है कि, हमले में आशीष के दो दोस्त भी घायल हैं। जिनका AIIMS रायपुर में इलाज चल रहा है। ये वारदात रविवार शाम 4 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट किया है। जिसका नाम छोटू यादव है। CSP राजेश चौधरी ने बताया कि, एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक आरोपी हत्या के आरोप में जेल में बंद था। जो हाल ही में जेल से छूटा था। ये वारदात डीडी नगर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार महादेव घाट के पास आशीष बंजारे नाम का युवक रविवार की शाम अपने साथियों के साथ घुमने पहुंचा था। बताया जा रहा है इसी दौरान पुरानी रंजीश को लेकर कुछ बदमाशों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। चाकूबाजी की इस घटना में आशीष बंजारे की जहां मौत हो गयी, वही उसके साथ मौजूद उमेश मस्कोले और आकाश यादव नाम के युवक भी गंभीर चोटे आई है। जिन्हे घटना के बाद पुलिस की मदद से अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। बताया जा रहा हैं कि 2019 में देवेंद्र नगर में हुई हत्या के बाद से आरोपी और पीड़ितों के बीच रंजिश थी।

आशंका जताई जा रही हैं कि चार साल पुराने इसी दुश्मनी का बदला लेने आरोपियों ने इस चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया हैं। उधर इस हत्याकांड की जानकारी मिलते ही डीडी नगर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पूछताछ के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू की गयी। पुलिस की जांच में हत्या की वारदात में बिट्टू यादव, मुकेश, रवि ठाकुर और छोटू यादव के शामिल होने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों में रवि ठाकुर हाल ही में जेल से छूटकर आया था। सभी आरोपियों को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश करने की तैयारी में है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी: व्यापम ने निकाली भर्ती, 8वीं...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती के तहत कुल 25 पद भरे जाएंगे....

CG में डिजिटल अरेस्ट के शिकार हुए CRPF अधिकारी,...

अंबिकापुर। जिले में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. अबकी बार सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने फ्रॉड कॉल के चक्कर में आकर 22...

शाही शादी में रायपुर की ED टीम का छापा,...

भिलाई। जयपुर के कूकस इलाके के फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में एक शाही शादी में रायपुर ईडी की टीम ने छापा मारा। बताया...

बस्तर में भारी बारिश से भू-स्खलन, कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन...

जगदलपुर। बस्तर में कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर भारी बारिश की वजह से लैंड स्लाइड हुआ है। ट्रैक किनारे स्थित मिट्टी और चट्टान कटकर ट्रैक...