CG – एक्ट्रेस हुई ठगी का शिकार: प्रोड्यूसर बताकर बॉलीवुड हिरोइन बनाने का दिखाया झूठा सपना, रोल दिलाने के लिए 5 लाख रुपए, फिर…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में की एक टीवी कलाकार धोखाधड़ी की शिकार हो गई। एक व्यक्ति ने एक्ट्रेस को बॉलीवुड की फिल्म में हीरोइन का रोल दिलाने का झांसा दिया और इसके एवज में 5 लाख रुपए लेकर चंपत हो गया। ठगी करने के बाद आरोपी पीडि़ता को ही नोटिस भेजकर धमकाने लगा था। इसकी शिकायत पर डीडी नगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

पुलिस के मुताबिक शांति विहार डंगनिया निवासी लवली शर्मा मुंबई में टीवी सीरियल में काम करती हैं। वह काम के सिलसिले में कुछ समय पहले मुंबई गई थी। वहां टीवी सीरियल में छोटे रोल करने लगी थी। शूटिंग के दौरान उसकी पहचान राहुल रमन नाम के व्यक्ति से हुई।

इसके बाद दोनों की फोन में बातचीत होने लगी। दोनों की दोस्ती हो गई। इस दौरान राहुल ने अपने आप को एक्टर और प्रोड्यूसर बताया था। बातचीत के दौरान ही राहुल ने उसने अपने टीवी सीरियल में अभिनेत्री का रोल और हिंदी फिल्मों में भी हीरोइन की भूमिका दिलाने का आश्वासन दिया। इसके एवज में उसने पांच लाख रुपए देने को कहा। इसके बाद लवली रायपुर आ गई। 23 मार्च 2023 को उसने राहुल के बताए बैंक खाते में 99 हजार रुपए, दूसरे दिन फिर 99 हजार रुपए जमा किया। 26 मार्च को दो हजार सहित कुल दो लाख रुपए दे दिए।

तीन लाख रुपए उसने मुंबई जाकर राहुल रमन को दिया। इस तरह उसने आरोपी को कुल 5 लाख रुपए दे दिए। रकम लेने के कुछ दिन बाद राहुल ने अचानक मुंबई छोड़ दिया। उसने लवली का फोन उठाना भी बंद कर दिया। उसने हीरोइन का रोल भी नहीं दिलाया। युवती उसे कॉल करती थी, तो वह अश्लील जवाब देने लगा। साथ ही उसने उल्टा युवती को नोटिस भेजकर उसकी फैमिली लाइफ बर्बाद करने का आरोप भी लगाने लगा। मामले की शिकायत पीडि़ता ने डीडी नगर थाने में की। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

सोना तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई...

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) रायपुर की टीम ने सोना तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस सिंडिकेट से जुड़े सचिन केदार और...

सीएम साय और बीजेपी अध्यक्ष ने भाजपा सांसदों, विधायकों...

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी भाजपा सांसदों और विधायकों को पत्र लिखकर प्रशिक्षण शिविर में अनिवार्य रूप से शामिल होने कहा है....

3 दिन बाद बहाल हुई केके लाइन, बस्तर में...

जगदलपुर. भू-स्खलन से ठप हुई कोरापुट-किरंदुल रेललाइन को 48 घंटे बाद बहाल कर ली गई है. ट्रैक पर गिरा मलबा पूरी तरह से हट...

बाबा धाम जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी, दुर्ग...

बिलासपुर। बाबा धाम जाने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से एक...