BSP के AGM यशवंत साहू ने ओड़ जनजाति पर लिखी “दसमत”…किताब का ED वर्क्स केके सिंह ने किया विमोचन, कवि गोष्ठी में शामिल हुए प्लांट के 12 कवि

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के राजभाषा विभाग द्वारा 21 जून 2022 को “आजादी का अमृत महोत्सव” क्रम में संयंत्र स्तरीय ऑनलाइन कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। कवि गोष्ठी में संयंत्रकर्मी 12 कवियों ने कविताओं की प्रस्तुति दी।

कवि गोष्ठी के मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन) केके सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) एमएम गद्रे एवं अन्य उच्चाधिकारीगण व कार्मिक ऑनलाइन जुड़े रहे।

मुख्य अतिथि केके सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा देश साहित्य सृजन के क्षेत्र में आदिकाल से अत्यंत समृद्ध और गौरवशाली रहा है, भारत में लेखन की अत्यंत उत्कृष्ट परंपरा रही है।

विदेशी आक्रांताओं के द्वारा हमारे ग्रंथागारों को जलाए जाने के बाद और कई-कई दिनों तक उन ग्रंथागारों के जलते रहने के बावजूद, जो ग्रंथ बच गए, उन ग्रंथों की बदौलत भी हमारा साहित्यकोष और हमारे ग्रंथ अत्यंत उत्कृष्टता और ज्ञान के लिए समूचे विश्व में जाने जाते हैं।

हमें अपने इतिहास पर गर्व है। साहित्यकारों ने हमेशा राष्ट्रजागरण का अनुकरणीय कार्य किया है। हमें अपनी अस्मिता और गौरव को न केवल बचा कर रखना है, वरन इसे नित नई ऊँचाइयों, नए शिखरों तक लेकर जाना है।

“आजादी का अमृत महोत्सव” हमें भारत के गौरवशाली अतीत व अमर शहीदों के बलिदान का स्मरण कर पुनः श्रेष्ठता का संकल्प लेने का संदेश देता है।

कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन उप महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं प्रभारी राजभाषा) सौमिक डे ने प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि कवियों का वैचारिक स्तर सदैव उच्च होता है।

समसामयिक और भावी विषयों की ओर ध्यानाकर्षण कर राष्ट्रजागरण का पुनीत कार्य करते हैं। उन्होंने कवियों का आह्वान किया कि, वे सचेतक की भूमिका का निर्वहन कर समाज व संयंत्र को अपना श्रेष्ठतम योगदान दें।


कवि गोष्ठी में आमंत्रित कवि थे, यशवंत कुमार साहू, सहायक महाप्रबंधक एवं विभागीय हिंदी समन्वय अधिकारी (नगर सेवाएँ), सुश्री शिखा दीक्षित, जूनियर स्टाफ असिस्टेंट (वित्त एवं लेखा), अनिल अग्रवाल, सीनियर टेक्नीशियन (सीएचएम -1), श्री राजू कुमार शाह, टेक्नीशियन (इन्सट्रूमेंटेशन), डॉ गणेश मंथापुरवार, प्रबंधक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ), उज्जवल प्रसन्नो,

वरिष्ठ स्कंध सत्यापक (वित्त एवं लेखा) सुश्री खिलांजली टेमरे, सीनियर टेक्नीशियन (आरसीएल), प्रशांत जैन, सहायक महाप्रबंधक (यूआरएम), अमित सिन्हा, सहायक महाप्रबंधक (राजहरा खदान), कौशल किशोर शर्मा, उप महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन-क्रय), सुश्री इंदरजीत कौर, स्वास्थ्य शिक्षिका (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) और ओमवीर करन, प्रचालक (कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग)।

कवि गोष्ठी में मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन) के के सिंह के करकमलों द्वारा सहायक महाप्रबंधक एवं विभागीय हिंदी समन्वय अधिकारी (नगर सेवाएँ) यशवंत कुमार साहू द्वारा छत्तीसगढ़ की ‘ओड़’ जनजाति पर लिखित किताब ‘दसमत’ का विमोचन किया गया। इस अवसर पर डॉ सरिता यशवंत साहू द्वारा निर्मित वृत्तचित्रों “गांधीयुगीन आंदोलन और छत्तीसगढ़” एवं “अमर शहीद वीर नारायण सिंह” की झलकियों का प्रदर्शन किया गया।

केके सिंह ने वृत्तचित्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि “आजादी का अमृत महोत्सव” वर्ष में निर्मित इन वृत्तचित्रों को भिलाई इस्पात संयंत्र के होमपेज पर उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि समस्त जन इनका अवलोकन कर छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम बलिदानी, अमर शहीद वीर नारायण सिंह व स्वतंत्रता संग्राम में छत्तीसगढ़ के योगदान के विषय में जान सकें।

इन कवियों ने राष्ट्रप्रेम सहित अन्य विषयों पर अपनी स्वरचित, मौलिक कविताओं से सभी श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। ऑनलाइन जुड़े सभी दर्शकों व श्रोताओं ने आयोजन की भरपूर सराहना की। श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी, सहायक प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन-राजभाषा) ने कवि गोष्ठी का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन किया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – आत्मानंद स्कूलों में एडमिशन की तारीख बढ़ी:...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए शिक्षा सत्र के लिए शिक्षा विभाग ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल में दाखिले की तारीख बढ़ा दी है। इस संदर्भ...

रुंगटा कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च भिलाई में...

भिलाई। राष्ट्रीय मौखिक चिकित्सा, निदान एवं रेडियोलॉजी दिवस के अवसर पर रुंगटा कॉलेज ऑफ डेटल साइंसेज एंड रिसर्च, भिलाई ने यंग इंडियन एसोसिएशन दुर्ग...

माइलस्टोन अकेडमी ने आयोजित किया शतरंज प्रतियोगिता: दुर्ग और...

दुर्ग-भिलाई। माइलस्टोन अकेडमी के माइलस्टोन इवनिंग क्लासेस द्वारा संडे 28 अप्रैल को जूनियर विंग में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का...

हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी के BCA फर्स्ट ईयर के परीक्षा...

दुर्ग। हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग द्वारा घोषित बीसीए प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम में साई कॉलेज सेक्टर-6 भिलाई के छात्र छात्राओं ने अपने उत्कृष्ठ...

ट्रेंडिंग