भाजपा ने फूंका MLA देवेंद्र का पुतला तो भिलाई में युवा कांग्रेस ने BJP को सदबुद्धि, सुविचार और संस्कार देने किया हवन… कहा- विधायक की छवि बिगाड़ने फैलाया जा रहा झूठी अफवाह

भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव का कथित तौर पर लीक हुआ आपत्तिजनक वीडियो का मामला गर्माता जा रहा है। कभी कांग्रेस से भाजपा में आई तुलसी साहू देवेंद्र यादव पर इसे मामले को लेकर बयान जारी करती है और भाजपा देवेंद्र यादव का पुतला फूंक देती है। तो वही आज भिलाई में युवा कांग्रेस द्वारा सेक्टर-6 बेरोजगार चौक में भाजपा को सदबुद्धि, सुविचार व संस्कार देने हेतु ईश्वर से प्राथना व हवन किया गया।

युवा कोंग्रेसियों का कहना है कि, विधायक देवेन्द्र यादव के छवि को धूमिल करने के इरादे से एक आपत्तिजनक वीडियो विधानसभा चुनाव से पूर्व फैलाया जा रहा था। जिसकी लिखित शिकायत विधायक के प्रतिनिधि द्वारा पुलिस अधीक्षक से की गई थी और साथ ही कुछ दिन पूर्व विधानसभा के सत्र चलते समय विधायक देवेन्द्र यादव द्वारा मुख्यमंत्री से इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई थी।

उन्होंने आगे कि, परंतु विगत दो दिन पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक देवेंद्र यादव का पुतला दहन किया गया और उनकी छवि को धूमिल करने हेतु वीडियो पर झूठी अफवा फैलाया जा रहा है। जिसके विरोध में युवा कांग्रेस के द्वारा भाजपा को सदबुद्धि, सुविचार व संस्कार देने हेतु ईश्वर से प्राथना की साथ हवन किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश सचिव मनीष तिवारी, जिला अध्यक्ष विभोर दुर्गाकर, विधानसभा अध्यक्ष अर्जुन शर्मा, पलाश लीमेश, जिला उपाध्यक्ष शोएब मोहम्मद, जिला महासचिव भाष्कर दुबे, एकांत साहू, प्रियांशु वर्मा, खिलेश्वर, सतनाम, अशफाक अंसारी, नदीम खान, लकी साहू, शुभम सिंह, सोनू कुमार, नंद किशोर सोनकर समेत कई उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी: व्यापम ने निकाली भर्ती, 8वीं...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती के तहत कुल 25 पद भरे जाएंगे....

CG में डिजिटल अरेस्ट के शिकार हुए CRPF अधिकारी,...

अंबिकापुर। जिले में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. अबकी बार सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने फ्रॉड कॉल के चक्कर में आकर 22...

शाही शादी में रायपुर की ED टीम का छापा,...

भिलाई। जयपुर के कूकस इलाके के फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में एक शाही शादी में रायपुर ईडी की टीम ने छापा मारा। बताया...

बस्तर में भारी बारिश से भू-स्खलन, कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन...

जगदलपुर। बस्तर में कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर भारी बारिश की वजह से लैंड स्लाइड हुआ है। ट्रैक किनारे स्थित मिट्टी और चट्टान कटकर ट्रैक...