दुर्गवासियों के गुड न्यूज़: MLA गजेंद्र यादव की पहल पर महादेव घाट के तर्ज पर शिवनाथ नदी तट पर बनेगा लक्ष्मण झूला… महमरा घाट का होगा सौंदर्यीकरण… साय सरकार के पहले बजट में ही मिली स्वीकृति

दुर्ग। शिवनाथ नदी तट पर लक्ष्मण झूला (सस्पेंसन ब्रिज) बनेगा, शहर के विकास में उपलब्धियों का एक और सितारा जुड़ेगा। विधायक गजेंद्र यादव के पहल पर विष्णुदेव साय की सरकार ने पहले बजट में ही ब्रिज बनाने सहमति दे दी है। नदी के दूसरे छोर महमरा घाट की ओर बड़ा गार्डन भी बनेगा। नदी के ऊपर 230 मीटर लंबे ब्रिज पर सजावटी रंगीन लाइट्स की जगमग रौशनी का सुंदर नजारा मन को आनंदित करेगा।

रायपुर के महादेव घाट की तर्ज पर दुर्ग शिवनाथ नदी तट पर लक्ष्मण झूला (सस्पेंसन ब्रिज) बनेगा। शिवनाथ तट पर लगातार बढ़ते पर्यटकों को देखते हुए विधायक गजेंद्र यादव ने प्रपोजल तैयार कर शासन को भेजे जिस पर सहमति मिल गई है।

32 करोड़ की लागत से बनने वाले सस्पेंसन ब्रिज के लिए विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, लोकसभा चुनाव के बाद भूमिपूजन किया जाएगा। महाशिवरात्रि पर यहां पर मेला लगता है। शिवनाथ नदी तट को पर्यटन के रूप विकसित करने विधायक गजेंद्र ने पहल कर शासन से स्वीकृति दिलाये ताकि शहर के रहवासियों को परिवार सहित घूमने फिरने बेहतर स्थान मिल जाएगा।

गार्डन में सेल्फी पॉइंट, झूला और पाथवे भी होगा –
विधायक गजेंद्र यादव ने बताया की महमरा घाट की ओर लगभग ढाई एकड़ जमीन पर सुंदर गार्डन बनेगा जिसमे सजावटी फूलों की गैलरी, सेल्फी पॉइंट, झूला, मॉर्निंग वॉक के लिए पाथवे, कैंटीन, बच्चों के मनोरंजन के लिए उपकरण लगेंगे ताकि लोग परिवार सहित समय बिता सके, साथ ही बाहर से आने वाले पर्यटकों के ठहरने के लिए छोटा सा विश्रामगृह भी बनेगा। जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।