डेस्क। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टिकों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इस बार जीत की लगातार हैट्रिक का दावा कर रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी. इसमें पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन, प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई और केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन सहित तमिलनाडु के नौ उम्मीदवारों के नाम हैं.

लिस्ट के मुताबिक सुंदरराजन चेन्नई साउथ से चुनाव लड़ेंगी, जबकि मुरुगन नीलगिरी से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. तमिलनाडु में फायर ब्रांड नेता और पार्टी अध्यक्ष के अन्नामलाई को कोयम्बटूर लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है.


