शकुंतला ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने आयोजित किया एडवेन्चर कैंप: 430 स्टूडेंट्स ने लिया हिस्सा… कई एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के साथ नाईट कैंप भी; बच्चों ने किया एन्जॉय

भिलाई। शकुंतला ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया। ’’सफलता के मार्ग का पहला सबल उत्साह और साहस है’’ इसी पंक्ति के तहत शारदा विद्यालय, रिसाली में विद्यार्थियों के चातुर्दिक विकास को केन्द्र में रखते हुए ’एडवेन्चर कैंप , का आयोजन किया गया। जिसमें शकुन्तला ग्रुप ऑफ स्कूल्स के लगभग 430 विद्यार्थियों ने भाग लिया। शिविर का उद्घाटन शकुन्तला ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर माननीय संजय ओझा के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने अपने उदबोधन में विद्यार्थियों से कहा कि कैंप का उद्देश्य केवल विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास है। अवसर पड़ने पर अथवा प्रतिकूल परिस्थितियों में विद्यार्थी सिखाए गए सभी कौशलों का प्रयोग बचाव कार्य के रूप में कर सकते है। उन्होनें विद्यार्थियों को अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करने का परामर्श दिया।

शिविर के आरम्भ की उद्घोषणा सुतापा सरकार (प्रिंसिपल,शारदा विद्यालय, रिसाली ) ने की । लगातार तीन दिनों 18/03/2024 से 20/03/2024 तक चलने वाले इस कैंप में विद्यार्थियों ने कई गतिविधियों में भाग लिया। जिनमें ज़़ोरबिंग, बॉल क्लाम्बिगं, बर्मा ब्रिज, डार्ट , रैप्लिगं, रोप वॉकिंग, रिवर क्रॅासिंग, कमांडो नेट क्लाम्बिंग, आरचरी , हॉर्स राइडिंग, ज़िप लाइनिंग आदि का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर दिनांक 20/03/2024 को विद्यार्थियों का उत्साह नाइट कैंप में आकर दुगुना हो गया। जहाँ विद्यार्थियों ने बोन फायर के इर्द – गिर्द नृत्य किया। तरह – तरह के खेल खेले। स्टार गेज़िंग से खगोल के रहस्यों को जानने का प्रयत्न किया। विद्यार्थियों के सामाजिक विकास के मद्देनजर उन्हें नैतिक शिक्षा से जुड़ी एक फिल्म भी दिखाई गई। सम्पूर्ण शिविर के दौरान विद्यार्थियों का उत्साह देखते बनता था।

सभी गतिविधियों के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा विशेषज्ञ प्रशिक्षकों का प्रबंध भी किया गया। शिविर की सभी गतिविधियाँ शारीरिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों तथा प्रतीक ओझा एवं वनिता ओझा की देख – रेख में सम्पन्न हुईं। शिविर की इस साहसिक अवधि में विपिन ओझा ( चेयरमैन स्कूल मैनेजिंग कमेटी), ममता ओझा (मैनेजर शारदा विद्यालय, रिसाली ) के साथ शकुन्तला ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सभी गणमान्य सदस्यों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसमपर्क जारी:...

दुर्ग। दुर्ग में लोकसभा चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसम्पर्क लगातार जारी है। शुक्रवार को...

गंदगी फैलाने वालों का नाम होगा पब्लिक: समझाने के...

रिसाली। रिसाली निगम द्वारा बार-बार संमझाईस के बाद भी मिक्स कचरा देने वाले स्वच्छता के दुश्मन का नाम अब सार्वजनिक किया जाएगा। यही नहीं...

भिलाई में दामाद ने अपने साथी के साथ मिलकर...

भिलाई। भिलाई में गुरुवार को तब सनसनी मच गई जब खबर सामने आई की भिलाई में गोलीकांड हुआ दामाद ने अपने ससुर पर गोली...

भिलाई में नाबालिग से रेप, ट्रैन से UP भागने...

भिलाई। दुर्ग जिले में नाबालिग लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया है। ये मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। क्योकि पीड़िता नाबालिग है...

ट्रेंडिंग