– नाईट ड्यूटी के लिए निकला था मृतक हेमलाल सूर्यवंशी
भिलाई। भिलाई के इंडस्ट्रियल एरिया हथखोज में सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान खुर्सीपार निवासी 40 वर्षीय हेमलाल सूर्यवंशी के रूप में हुई है। हेमलाल हथखोज के एक फैक्ट्री में काम करता था। हेमलाल के घर में उसकी मां, पिता, पत्नी और दो बच्चे है। ये सभी किराये के घर में रहते थे। मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम 5.30 बजे हेमलाल टिफिन लेकर नाइट ड्यूटी के लिए घर से साइकिल में निकला था। इसी दौरान साइकिल सवार हेमलाल को ट्रेलर रौंद दिया और उसकी मैयत हो गई। हादसे के बाद में लोगों का आक्रोश देखने मिला रोड में चक्काजाम जैसे स्थिति उत्पन्न हो गई। हेमलाल के परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हल है। हादसा खुर्सीपार जोन-3 के ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाले मार्ग पर हुआ है। ये मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। रोज की तरह गुरुवार शाम को भी हेमलाल टिफिन लेकर साइकिल से ड्यूटी जाने के लिए निकला था। वह घर से कुछ ही दूर निकला था कि एक ट्रेलर चालक तेर रफ्तार में आया और उसे कुचलता हुआ निकल गए। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही हेमलाल की सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना उसके परिजनों को मिली, पत्नी, मां बाप व अन्य परिवार और मोहल्ले के लोग वहां इकट्ठा हो गए। बड़ी संख्या में लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करके चक्का जाम कर दिया। उनकी मांग है कि जब तक सरकार और ट्रक मालिक उन्हें उचित मुआवजा नहीं देता, मृतक के घर में एक सरकारी नौकरी और दोनों बच्चों की पढ़ाई लिखाई जिम्मेदारी नहीं लेता वो लोग चक्काजाम नहीं खत्म करेंगे। उन्हें मनाने के लिए छावनी और भिलाई नगर सीएसपी सहित कई थानों की पुलिस वहां पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझाया। लगभग ढाई घंटे के समझाे के बाद परिजनों ने चक्का जाम खोला तक जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने शव को पीएम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला स्थित मरचुरी में भेज दिया है।
इस हादसे की डिटेल वीडियो रिपोर्ट जल्द हमारे यूट्यूब चैनल पर…


