Chhattisgarh Liquor Scam Update: Ex IAS अनिल टुटेजा भेजे गए जेल, कल फिर स्पेशल कोर्ट में होगी पेशी, शराब घोटले मामले में आज सुबह हुए थे गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चर्चित शराब घोटले मामले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को आज ईडी ने रायपुर कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने पूछताछ के लिए रिमांड मांगी। करीब छह घंटे चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अनिल टुटेजा को एक दिन के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। अब पूर्व आईएएस एक दिन तक न्यायिक रिमांड पर रहेंगे। कल उन्हें फिर से स्पेशल कोर्ट में पेश किया जायेगा।

शराब घोटाला केस में 8 अप्रैल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की ECIR को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था। इसके साथ ही अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश समेत 6 आरोपियों को राहत मिली थी। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के 2 दिन बाद ही इस केस में EOW की FIR को अधार बनाते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने नई ECIR दर्ज की थी।

शनिवार को इस मामले में पूछताछ के लिए अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा को ईओडब्ल्यू ने तलब किया था। बयान दर्ज कराने के बाद जैसे ही दोनों बाहर निकले, पहले से मौजूद ED की टीम ने दोनों को हिरासत में ले लिया। दोनों को ED के जोनल अफसर ले जाया गया, जहां देर रात तक पूछताछ चली। उसके बाद उनके बेटे यश टुटेजा को ईडी ने छोड़ दिया, जबकि अनिल टुटेजा को गिरफ्तार कर लिया। सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में आयकर विभाग की शिकायत पर आधारित अपनी पिछली एफआईआर को रद्द करने के बाद ईडी ने कथित शराब घोटाला मामले में एक नया मनी लॉन्ड्रिंग मामला दर्ज किया था। शीर्ष अदालत ने फैसला सुनाया था कि यह कोई अपराध नहीं है और इसलिए मनी लॉन्ड्रिंग का मामला नहीं बनता है।