रायपुर रेंज पुलिस द्वारा VVIP सुरक्षा हेतु जवानों के लिए ट्रेनिंग: HHMD-DFMD उपकरण के इस्तेमाल की बताई गई अहमियत… IG अमरेश और SSP संतोष रहे मौजूद

रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 का दौर चल रहा है। इस दौरान बड़े राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेता प्रचार करने आते है। ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती पुलिस की होती है। की उनकी सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो। इसी कड़ी में शनिवार को रायपुर रेंज पुलिस द्वारा जवानों के लिए सुरक्षा उपकरण HHMD/DFMD का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान रायपुर रेंज IG पुलिस अमरेश कुमार मिश्रा (IPS) और रायपुर के SSP संतोष कुमार सिंह (IPS) मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

यातायात मुख्यालय रायपुर के सभा कक्ष में आगामी महत्वपूर्ण व्यक्तियों के प्रवास के दौरान उनकी व्यापक सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुरक्षा उपकरण HHMD/DFMD के संचालन का प्रशिक्षण रायपुर रेंज के जिला-रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद एवं बलौदाबाजार-भाटापारा के पुलिस कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणHHMD/DFMD संचालन के संबंध में प्रशिक्षण जी.एन. प्रधान, उप पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा पुलिस मुख्यालय रायपुर, वी.पी. सिंह, उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक दिनेश राठौर, सुमीत अग्निहोत्री स्पेशल सेल पुलिस मुख्यालय रायपुर और बीडीएस टीम पुलिस मुख्यालय द्वारा दिया गया।

इस प्रशिक्षण में उपस्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि व्ही.आई.पी. की सुरक्षा के लिये व्ही.आई.पी. के नजदीक जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की चेकिंग होनी चाहिये, HHMD/DFMD वह उपकरण है जिसकी जानकारी तथा उपयोगिता के सहारे हम व्ही.आई.पी. की सुरक्षा करते है। वर्तमान परिदृश्य में इस उपकरण का प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है, जो आज पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर के मार्गदर्शन में कराया जा रहा है।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा के द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि जिस प्रकार व्ही.आई.पी. की सुरक्षा में हमले का खतरा है, उससे HHMD/DFMD के माध्यम से चेक किया जाकर खतरा कम किया जा सकता है। HHMD/DFMD का प्रशिक्षण आप आज प्राप्त कर ले तथा आने वाले व्ही.आई.पी. प्रवास में सीखे गये तरीकों से ड्यूटी संपादित करें।

इस कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ओ.पी. शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक, लाईन, निलेश द्विवेदी, उप पुलिस अधीक्षक आशीष शुक्ला सहित काफी संख्या में पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान जिला रायपुर से 18, जिला-महासमुंद से 13, जिला-धमतरी से-16, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा से 15 जिला-गरियाबंद से-15 इस तरह कुल-77 महिला-पुरूष कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा उपकरण HHMD/DFMD के संचालन के संबंध में प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित कर्मचारियों द्वारा इस प्रशिक्षण में दिए गये महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत होकर कहा कि अतिमहत्वपूर्ण/महत्वपूर्ण व्यक्तियों के प्रवास के दौरान उनकी व्यापक सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहतर पुलिसिंग के योगदान में इस प्रशिक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

ओड़िशा में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के रोड शो में...

रायपुर/कांटाबांजी। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल इन दिनों ओडिशा में चुनाव की कमान संभाले हुए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को उन्होंने कांटाबांजी...

नक्सलियों पर की जा रही कार्रवाई पर कांग्रेस का...

रायपुर। नक्सलियों पर की जा रही कार्रवाई को लेकर कांग्रेस द्वारा सवाल खड़े किये जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुःखद बताया है।...

अंतरराज्यीय Sex रैकेट का भंडाफोड़: नाबालिग बच्चों को बना...

अंतरराज्यीय Sex रैकेट का भंडाफोड़ डेस्क। अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में पुलिस ने अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पांच सरकारी अधिकारियों...

अवैध प्लाटिंग पर चला जिला प्रशासन का डंडा: कलेक्टर...

रायपुर। ज़िले में कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार आज मंदिर हसौद में सीएमओ मंदिर हसौद एवं तहसीलदार मंदिर हसौद की उपस्थिति में...

ट्रेंडिंग