भिलाई में हादसों की हद! फिर एक सड़क हादसे में युवक की गई जान… तेज बारिश और सड़क के बीच में खड़ी ट्रक बनी मौत की वजह; दो बच्चों के सिर से उठा गया पिता का साया

भिलाई। दुर्ग जिले में हादसों का दौर जारी है। लगातार दुर्ग-भिलाई में हर दिन रोड एक्सीडेंट हो रहे है, उसमें रोजाना लोगों की जान जा रही है। सोमवार शाम से बेमौसम बारिश की शुरुआत हुई। इस बारिश के दौरान भिलाई तीन क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान रायपुर निवासी 35 वर्षीय मोतीला साहू के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, मोतीलाल भिलाई में अपने ससुराल जा रहा था। तेज बारिश के चलते वो सामने खड़ा ट्रक देख नहीं पाया और उसके पीछे तेज रफ्तार में टकरा गया और भीषण हादसा हो गया। मोतीलाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिए। ये घटना पुरानी भिलाई पुलिस थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक मोतीलाल साहू के दो बच्चें है। जिनके सिर के ऊपर से अब पिता का साया उठ गया है।

पुलिस ने बताया कि, मृतक मोतीलाल साहू का ससुराल नेहरू नगर बाम्बे आवास में है। वो क्रेन ऑपरेटर का कार्य करता था। सोमवार रात को वो रायपुर से बाइक में अपने ससुराल के लिए निकला था। भिलाई तीन पहुंचते ही अचानक मौसम बिगड़ गया और मूसलाधार बारिश होने लगी। बारिश के चलते रास्ता साफ दिख नहीं रहा था। हाइवे में एक ट्रक बिगड़ी हुई बीच सड़क पर खड़ी थी। बारिश के चलते मोतीलाल ट्रक को देख नहीं पाया और उसमें जा घुसा। मोतीलाल के सिर में गहरी चोट आई। अधिक खून निकलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला स्थित मरचुरी में रखवाया। सूचना मिलते ही परिजन भी रात में अस्पताल पहुंच गए। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया और शव परिजनों के हवाले किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अगर बाइक सवार बारिश की वजह से कही रुक जाता या ट्रक सड़क पर खड़े नहीं रहता तो शायद आज मोतीलाल की जान बच जाती। भिलाई टाइम्स आप सभी पाठकों से अपील करता है कि, जब भी मौसम ख़राब रहे और बारिश की वजह से विजिबिलिटी कम हो तो अपनी जान को जोखिम डाल कर गाड़ी न चलाएं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

SP पल्लव ने ओपन परीक्षा में पास हुए छात्रों...

कवर्धा। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा दसवी और बारहवी का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी हुआ। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव और अतिरिक्त...

20 मई से शुरू होगा ऑनलाईन RTE पोर्टल के...

रायपुर। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आर.टी.ई.) अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए प्रदेश में संचालित निजी विद्यालयो में आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए संक्रमित मरीज दुर्ग। ग्राम बोड़ेगांव (ननकट्ठी) में उल्टी-दस्त की आऊटब्रेक होने पर 14 मई 2024 से...

CG – एक ही परिवार के दो बच्चों की...

एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है। रायपुर जाने के लिए सड़क किनारे खड़े...

ट्रेंडिंग