रिसाली में SLRM सेंटर का सिस्टम सुधारने ग्राउंड पर निगम का अमला: 28 वार्डो में 64 कर्मचारी कर रहे डोर टू डोर व्यवस्था की निगरानी… आयुक्त वर्मा ने टीम बनाकर किया रवाना

रिसाली। रिसाली निगम क्षेत्र में एस एल आर एम सेंटर की बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने आयुक्त मोनिका वर्मा एक्शन में है। बुधवार को उन्होंने निगम के 70 से भी अधिक अधिकारी कर्मचारियों को अल सुबह बुलाकर सीधे फिल्ड ड्यूटी करने के निर्देश दिए। अधिकारी कर्मचारी वार्ड में डोर टू डोर व्यवस्था पर नजर रखेंगे। आयुक्त ने निर्देश दिए है कि फिल्ड ड्यूटी करने वाले निगम के अधिकारी कर्मचारी कचरा कलेक्शन गाड़ी के साथ साथ भ्रमण करेंगे। गीला व सूखा कचरा अलग अलग नहीं देने पर नागरिकों को समझाएंगे। इसके बाद ही कचरा लेकर उसे एस एल आर एम सेंटर पहुंचाया जाएगा। फिल्ड में कार्य करने वाले कर्मचारी इस बात का भी ध्यान रखेंगे कि कचरा कलेक्शन करने वाले वाहन चालक किसी तरह की लापरवाही तो नहीं कर रहे है। उल्लेखनीय है कि आयुक्त पिछले 15 दिनों से वार्ड विजिट पर थी। शहर की चरमराई सफाई व्यवस्था को देखने के बाद उन्होंने नए सिरे से प्लान तैयार की है।

आयुक्त ने सफाई व्यवस्था की निगरानी करने सब को देर शाम सूचना दी। उन्होंने सभी को सुबह 6 बजे दशहरा मैदान रिसाली में उपस्थित होने कहा। कई अधिकारी कर्मचारी सुबह हड़बड़ाहट में पहुंचे, और सीधे अलग अलग वार्ड में रवाना हुए। आयुक्त ने पहले 28 वार्ड को 13 सेक्टर में बाटा और 64 कर्मचारियों पर नजर रखने 13 अधिकारियों को जिम्मेदारी दी। आयुक्त ने बताया कि वर्तमान में डोर टू डोर व्यवस्था ठप है। कचरा कलेक्शन वाले मिक्स कचरा को सीधे एस एल आर एम ले जाते है। वहा से ठेकदार कचरा को अघोषित ट्रेचिंग ग्राउंड में डंप कर रहे थे। कचरा कलेक्शन सही होने पर एस एल आर एम सेंटर व्यवस्थित होगा। वही कचरा निष्पादन में सुविधा होगी।

आयुक्त ने निर्देश दिए है कि कोई भी कर्मचारी बिना कारण अवकाश नहीं लेगा। इसकी निगरानी वे खुद करेंगी। बिना बताए छुट्टी मारने पर वेतन कटौती की जाएगी। अधिकारी कर्मचारी हर रोज सुबह 6.30 से 9.30 तक अपने अपने प्रभार वाले वार्ड में रहेंगे। आयुक्त ने शहर को साफ सुथरा रखने सभी पर सख्ती बरत रही है। संमझाईस के बाद भी कलेक्शन करने वाले वाहन चालक अगर मिक्स कचरा लेकर पहुंचते तो, उस गाड़ी का कचरा नहीं लिया जाएगा। पहले वाहन चालक को कचरा अलग अलग करना होगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जशपुर पुलिस की मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही:...

जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले में मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दो दिनों में मवेशियों की तस्करों को पकड़ा गया है।...

कल होगी छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक:...

रायपुर। कल यानी 19 मई को छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक कर्मा धाम साहू समाज भवन संतोषी नगर रायपुर में रखी गई...

CG में सस्पेंशन नहीं अब होगी बर्खास्तगी: बिना सूचना...

डेस्क। छत्तीसगढ़ में अब बिना सूचना के ऑफिस नहीं आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी है। सामान्य प्रशासन विभाग की...

इंस्पेक्टर नरेश पटेल ने हेमचंद यादव विवि दुर्ग से...

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में निरीक्षक पद पर पदस्थ नरेश पटेल ने दुर्ग के हेमचंद विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली है।...

ट्रेंडिंग