भिलाई स्टील प्लांट के बार एंड रॉड मिल ने किया रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन: “दैनिक” के साथ-साथ “शिफ्ट” में भी बयाना नया कीर्तिकमान… निदेशक प्रभारी ने दी बधाई

भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (BSP) की माॅडेक्स यूनिट, बार एवं राॅड मिल ने दैनिक रिकाॅर्ड के साथ-साथ शिफ्ट रिकाॅर्ड बनाने में भी बड़ी सफलता हासिल की है। बीआरएम की संकल्पित टीम ने 17 मई 2024 को 3890 टन 16 मिलीमीटर व्यास के टीएमटी बार रोल कर उत्पादन का नया “दैनिक कीर्तिमान” बनाया। इसके पूर्व यह कीर्तिमान 7 मार्च 2024 को 3802 टन टीएमटी बार उत्पादन का था। इसके साथ ही 17 मई 2024 को ‘सी’ शिफ्ट में 700 बिलेट्स को रोल कर 1441 टन 16 मिलीमीटर व्यास के टीएमटी बार बना कर नया “पाली कीर्तिमान” भी स्थापित किया है।

उन्नत स्वचालन और अत्याधुनिक नियंत्रण प्रणालियों से युक्त बार एवं राॅड मिल ने अपने उत्पादन यात्रा में अनेक मील के पत्थर पार किए। सुरक्षा, गुणवत्ता एवं उत्पादकता पर अपना ध्यान केंद्रित कर मिल बिरादरी रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करता रहा है। मिल द्वारा स्थापित नए रिकॉर्ड के लिए संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने शॉप फ्लोर पहुंच कर पूरी बीआरएम बिरादरी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस बिरादरी में इतनी क्षमता है कि उत्पादन के अधिकतम स्तर को बनाए रखते हुए और बेहतर निष्पादन कर सकती है। साथ ही निदेशक प्रभारी ने बीआरएम से जुड़े अन्य शॉप्स एवं विभागों को भी बधाई दी जिनके सहयोग से बीआरएम ने उत्पादन के अधिकतम स्तर को बनाए रखने में कामयाबी हासिल की।

इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए बीआरएम बिरादरी को बधाई प्रेषित करते हुए कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार ने कहा कि यह बिरादरी किसी भी लक्ष्य को हासिल करने की योग्यता रखती है। उन्होंने उच्च उत्पादन स्तर को बनाए रखने में हर बाधा को पार करने हेतु टीम को प्रोत्साहित किया। बार एंड रॉड मिल में उत्पादित टीएमटी बार की बेहतर गुणवत्ता, नेगेटीव टाॅलरेंस, भूकंपरोधी और जंगरोधी गुणों तथा श्रेष्ठ वेल्डेबिलिटी की पूरे देश में फैले सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ग्राहकों द्वारा व्यापक रूप से सराहना की गई है। इस आधुनिक मिल द्वारा उत्पादित विभिन्न ग्रेड के टीएमटी उत्पाद ने देश के इस्पात बाजार में अपनी पकड़ बना ली है और कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं के निर्माण में भारी मात्रा में उपयोग किया गया है।

निदेशक प्रभारी के दौरे में उपस्थित थे महाप्रबंधक (बीआरएम) योगेश शास्त्री, महाप्रबंधक (प्रचालन) सच्चिदानंद त्रिपाठी, महाप्रबंधक (प्रचालन) एस मोहांती, महाप्रबंधक (प्रचालन) समीर पांडे, महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) ए आशीष, महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) तुषार श्रीखंडे, महाप्रबंधक (यांत्रिकी) शिखर तिवारी और बिरादरी के अन्य सदस्य। महाप्रबंधक (बीआरएम) योगेश शास्त्री ने निदेशक प्रभारी एवम कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) को बीआरएम टीम को प्रोत्साहित करने हेतु धन्यवाद दिया और आश्वासन दिया कि टीम अपनी मेहनत तथा योगदान से निष्पादन और नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

KH ग्रुप ऑफ़ स्कूल में सेलिब्रेट किया गया मदर्स...

भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 10 मई , शनिवार को मदर्स डे सेलिब्रेशन किया। कार्यक्रम में पहुंची माताओं को बच्चों ने वेलकम...

CG – मेडिकल कॉलेज की नर्स ने किया सुसाइड:...

Medical college nurse commits suicide रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अज्ञात है। मामला...

बदले गए महासमुंद DEO: बोर्ड परीक्षा में रहा खराब...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीरो टॉलरेंस नीति और परिणाम आधारित कार्यशैली का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। राज्य शासन के...

भारत और पाकिस्तान के मध्य संघर्ष पर लगा विराम:...

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मध्य एक राहत की खबर आ रही है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी...

ट्रेंडिंग