CG सहायक अधीक्षक गिरफ्तार: सरकारी नौकरी के नाम पर सरकारी अफसर करता था फ्रॉड… महिला से बोला-डेढ़ लाख दो,नौकरी नहीं लगी तो ब्याज सहित लौटाऊंगा… अब गिरफ्तार

रायपुर। सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती से डेढ़ लाख की ठगी के मामले में पुलिस ने जल संसाधन विभाग के सहायक अधीक्षक को गिरफ्तार किया है। खबर है कि कई सालों से अफसर इस काम को अंजाम दे रहा था।

खुलासा तब हुआ जब पचपेड़ी नाका इलाके की एक महिला ने इसके खिलाफ शिकायत की। शादीशुदा महिला को अपने कुछ परिजनों से पता चला कि जल संसाधन विभाग का एक अफसर रुपए लेकर सरकारी नौकरी लगवा देता है। महिला ने साल 2018 में अफसर डीपी गेडाम से मिली। महिला ने बताया कि परिवार का खर्च चलाने के लिए वो एक प्राइवेट संस्था में काम कर रही है मगर सरकारी नौकरी की उसे जरूरत है।

यह देखकर डीपी गेडाम ने कह दिया कि वो कई लोगों की सरकारी नौकरी लगवा चुका है। उसकी कई विभागों में जान-पहचान है। महिला ने उसकी बातों में यकीन कर लिया। डीपी गेडाम ने महिला से यहां तक कहा कि अगर वो किसी वजह से नौकरी नहीं लगवा सका तो ब्याज समेत रुपए लौटा देगा। महिला ने बातों आकर डेढ़ लाख रुपए दे दिए।

अब तक महिला को न नौकरी मिली ना ही रुपए। महिला ने बताया कि अफसर ने सिविल लाइंस स्थित अपने ऑफिस में बुलवाकर रुपए लेने के बाद कभी दो महीने बाद आओ कभी तीन महीने बाद आओ कहता रहा। फिर दावा किया कि चुनाव के बाद को पक्का नौकरी लगवा ही देगा। चुनाव खत्म हुए भी काफी वक्त हो गया।

महिला रुपए या नौकरी मिल जाने की आस में किसी से अब तक कुछ नहीं कहा मगर अब महिला के सब्र का बांध टूट गया। उसने सिविल लाइंस थाने में शिकायत की। इसके बाद गेडाम को इस केस में गिरफ्तार कर लिया गया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

खरोरा हत्याकांड : बॉयफ्रेंड निकला हत्यारा, दूसरे से अफेयर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में खरोरा में हफ्तेभर पहले गायब हुई 10वीं पढ़ने वाली नाबालिग की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।...

CG – एक्शन में ACB: दुर्ग, रायपुर से 3...

रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के तहत 3 जुलाई 2025 को ACB ने एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर...

CG में डिजिटल अरेस्ट के शिकार हुए CRPF अधिकारी,...

अंबिकापुर। जिले में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. अबकी बार सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने फ्रॉड कॉल के चक्कर में आकर 22...

शाही शादी में रायपुर की ED टीम का छापा,...

भिलाई। जयपुर के कूकस इलाके के फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में एक शाही शादी में रायपुर ईडी की टीम ने छापा मारा। बताया...