भिलाई में ड्यूटी जा रही युवती से दिन दहाड़े लूट: चाकू की नोक पर बैग लेकर फरार हुआ आरोपी… पुलिस ने एक दिन में लूटेरे को पकड़ा

भिलाई। भिलाई में दिनदहाड़े युवती से लूट करने वाले आरोपी को दुर्ग पुलिस ने दबोच लिया है। दरहसल शुक्रवार को सुबह 10 बजे जब एक होटल में काम करने वाली युवती ड्यूटी पर जा रही थी, इसी दौरान फरीद नगर मैदान के पास मुहं बांधे हुए एक लड़का आया और चाकू के नोक पर युवती से उसका पर्स लेकर वहां से फरार हो गया। पर्स में मोबाइल और कुछ नगदी रकम थे। ये मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। आरोपी के पास से मोबाइल और नगदी रकम पुलिस जब्त कर लिया। आरोपी आकाश चौहान उर्फ झटका के खिलाफ IPC की धारा 392 के तहत कार्रवाई की गई है।

सुपेला थाना में पीड़ित लावन्या बाघ ने रिपोर्ट दर्ज कराई शुक्रवार 24 मई 2024 के दिन करीबन 10ः30 बजे वो होटल में काम करने जा रही थी। जैसे ही वो फरीद नगर मैदान के पास पहुंची थी तभी एक लड़का मुंह में कपड़ा बांध कर आया और चाकू दिखा कर बैग को लूटकर भाग गया। युवती के रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा संपत्ति संबंधी अपराध करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में सुपेला पुलिस द्वारा सूचना मिलते ही संदेही के तलाश में जुट गई।

युवती के बताये हुलिया व मुखबीर सूचना के आधार पर संदेही आकाश चैहान उर्फ झटका को हिरासत में लेकर पुलिस ने पुछताछ किया। जो पहले तो पुलिस को गुमराह करते हुए लूट के वारदात को नकारता रहा किन्तु बारिकी से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकारते हुए लूट की गई सम्पत्ति को बरामद कराया। आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। आरोपी के विरूद्ध पहले से भी कई मामले दर्ज है। इस कार्रवाई में निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक मनीष बाजपेयी, सउनि नरेन्द्र सोनी, आरक्षक जुनेद सिद्धीकी, सूर्य प्रताप सिंह, रवि साव का विशेष योगदान रहा है।