दुर्ग। नेपाल की राजधानी काठमांडू में प्रथम अंतरराष्ट्रीय योगासन चैम्पियनशिप का आयोजन 11 मई से 13 मई के मीच हुआ। जहां छत्तीसगढ़ से दुर्ग के पंकज यादव ने भी हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। योग के क्षेत्र में पदक लाने पर विधायक गजेंद्र यादव ने पंकज से आज निवास कार्यालय में मुलाकात कर, इस उपलब्धि के लिए उनका मुंह मीठा कराकर शुभकामनांए दी और उज्जवल भविष्य की कामना किये। तितुरडीह कैलाशनगर निवासी पंकज रतनचंद सुराना कॉलेज में योग शिक्षक है। उन्होंने स्वर्ण पदक जीतकर दुर्ग को गौरवान्वित किया है। इसके पूर्व भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में स्वर्ण व रजत पदक प्राप्त किये है।


