भिलाई। भिलाई में नगर निगम द्वारा अवैध प्लॉटिंग पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को ग्राम कोहका साकेत नगर बेलवा तालाब के पीछे खसरा नंबर 59, 60, 61, 62, 63, 65, 66, 67, 68, 69, 70 पर हो रहे अवैध प्लाटिंग पर JCB से कार्रवाई की गई। निगम को लगातर अवैध प्लॉटिंग की शिकाययत मिल रही है। नगर पालिक निगम भिलाई आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने हो रहे अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करने के लिए भवन अनुज्ञा अधिकारी हिमांशु देशमुख के देखरेख में दल गठित किया है जो मौके पर जाकर अवैध प्लाटिंग पर सीधे कार्रवाई कर रहे हैं।

दूसरी कार्रवाई धन दीपा आवासीय परिसर रामनगर भिलाई में हुई। जहां निगम ने अवैध दीवाल अवैध निर्माण को जेसीबी से गिरा दिया। अनुज्ञा अधिकारी हिमांशु देशमुख ने बताया की पंपलेट छपवा कर विज्ञापन करके अवैध प्लाटिंग की जा रही है। कार्रवाई करने पर दलाल भाग जाते हैं कोई विरोध करने वाला नहीं रहता की शिकायत मिली थी, बाकायदा लोक लुभावना पंपलेट छपवाया गया है पंपलेट पर लिखा था सबसे अच्छा, सबसे सस्ता, पहले आओ पहले पाओ , सर्व सुविधा और सहूलियत, बैंक लोन के साथ सुविधा उपलब्ध इस प्रकार का विज्ञापन करके लोगों को भ्रमित करके प्लांट बेचा जा रहा है।

नगर पालिक निगम भिलाई ने प्लॉट खरीदने वाले हितग्राहियों से अपील कि है कि कोई भी प्लॉट खरीदने से पहले उस क्षेत्र के हल्का पटवारी से संपर्क करें पहले खसरे नक्शे का जांच करें जब वह शुद्ध हो खरीदने लायक हो तभी प्लॉट को खरीदें, नहीं तो आप अवैध प्लॉट खरीद कर मकान नहीं बना पाएंगे आपके साथ धोखा हो जाएगा, इस कार्रवाई में जोन क्रमांक 1 एवं जोन क्रमांक 2 का राजस्व का पूरा अमला सक्रिय रहा। नगर निगम की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।



