छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग का पूर्वानुमान: अगले 48 घंटे खूब गर्मी…दुर्ग, रायपुर समेत इन इलाकों में चढ़ेगा पारा, लू के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम डेस्क: केरल में मॉनसून ने दस्तक दे दी है, लेकिन छत्तीसगढ़ के लोगों को आने वाले कुछ दिनों तक भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए लू को लेकर चेतावनी जारी की है. छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. सुबह से ही सूरज की किरणें लोगों को जलाने लगती है. गर्मी इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है.

भले ही 2 जून को नौतपा खत्म हो गया हो लेकिन छत्तीसगढ़ में आने वाले कुछ दिनों में गर्मी और बढ़ने की संभावना है. जिसको देखकर छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक ग्रीष्मकालीन हवाएं चलने को लेकर चेतावनी जारी की है.

इन संभागों में भीषण लू की आशंका
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में दुर्ग संभाग, बिलासपुर संभाग और रायपुर संभाग में भीषण लू चलने की संभावना जताई है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. अगले 48 घंटों में इन संभागों में गर्म हवाओं के साथ साथ लू चलने की संभावना जताई गई है. लोगों को सतर्क रहने की भी चेतावनी मौसम विभाग द्वारा दी गई है.

इस शहरों में तापमान में हो रही लगातार बढ़ोतरी
जगदलपुर के तापमान में पिछले दो दिनों में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है. मौसम रिपोर्ट के अनुसार 31 मई को जगदलपुर में अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री दर्ज किया गया. उसके अगले दो दिनों में 2 जून को 41 डिग्री तक पहुंच गया है. यानी करीब 10 डिग्री सेल्सियस तापमान अचानक से बढ़ गया है.

इसी तरह राजनांदगांव में पिछले 24 घंटे में अधिकतम पारा 43.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से 5 डिग्री अधिक है. दूसरे प्रमुख शहरों के तापमान की बात करें तो रायपुर में 44 डिग्री, बिलासपुर में 44.2, पेंड्रा रोड में 41.8, अंबिकापुर में 40.6, जगदलपुर में 41 और दुर्ग में 43.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

BJP युवा मोर्चा अध्यक्ष हेमचंद यादव ने निकाली बाइक...

दुर्ग। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव के नेतृत्व में विशाल बाइक रैली निकाल...

मतदाता जागरूकता के लिए अनोखी पहल: परिवार संग जाए...

रायपुर। ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के लिए परिवार संग एक साथ वोट देने जाएं, मिलकर ग्रुप...

दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए पूर्व CM...

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेरला नगर पंचायत में आयोजित जनसभा में छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की। उनके...

बिलासपुर में कांग्रेस नेता पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के रतनपुर में एक कांग्रेस नेता पर 80 साल की बुजुर्ग महिला से 24 लाख रुपए की फ्रॉड करने...

ट्रेंडिंग