चोरी के बाद आग लगाने वाला गिरफ्तार: इलेक्ट्रिक शॉप में लाखों का सामान खाक, CCTV फुटेज खंगालने के बाद पकड़ा गया आरोपी

भिलाई। पुरानी रंजिश के चलते बिजली दुकान में आग लगाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 435 के तहत जुर्म दर्ज किया है। भिलाई तीन पुलिस ने बताया कि उमदा मिलन चौक निवासी कमलेश देवांगन ने पुलिस से शिकायत किया था कि उसका मिलन चौक के पास उसका देवांगन फेब्रिकेशन इलेक्ट्रीकल हार्डवेयर उम्दा नाम से दुकान है। जिसका संचालन स्वयं करता है।

28 मई की रात रोज की भांति काम अपना दुकान बंद कर घर चला गया। रात 1 बजे के संगम चौक निवासी राजू ठाकुर उर्फ जयलाल 33 वर्ष ने बाड़ी के पीछे के रास्ते से आया और दुकान में आग लगाकर फरार हो गया। दुकान में आगी लगी को देख बल्ला यादव ने कमलेश को सूचना दिया कि दुकान में आग लगी है।

मौके पर तुरंत पहुंचकर 100 नंबर पर डायल कर घटना की जानकारी दी। आग को आसपास के लोगों की मदद से बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझ पाया। भिलाई 3 पुलिस ने दमकल वाहन को जानकारी देने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड वाहन कर्मियों के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

घटना में सारा सामान जलकर खाक हो गया। आगजनी में कमरे के भीतर रखे रखा कूलर, सीलिंग फैन, वाल फैन, डिजिटल कांटा, पीवीसी बैंड, इंडक्सन, हीटर, मिक्सी वायर समेत गार्डन पाईप, नेवार, फेवीकोल, तारपीन, मीटर बोर्ड, कनेक्शन बोर्ड, दीपावली झालर, इमरसन हीटर, बल्ब सभी प्रकार का, एलईडी ट्यूबलाइट, स्विच साकेट वायरिंग सामान, कूलर पंप, टीवी, डीटीएच, कैमरा, डीवीआर सेट बिजली कासामान जलकर खाक हो गया। आगजनी में करीब 7 लाख रुपए का सामान जलना बताया गया है।

आरोपी है आदतन नशेड़ी
भिलाई तीन पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला गांव का ही आरोपी राजू ठाकुर है जो आदतन नशेड़ी किस्म का है। पीड़ित के इलेक्ट्रानिक दुकान में एक साल पहले इसी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसका सारा रिकार्ड सीसी कैमरे में कैद हो गया था।

लेकिन मोहल्ले वालों की समझाइश के बाद पीड़ित कमलेश में पुलिस में शिकायत नहीं किया बल्कि चोरी में हुए नुकसान की भरपाई आरोपी ने किस्तों में दे दिया। आरोपी राजू इसे लेकर रंजिश रखा हुआ था और मौका मिलने के बाद दुकान को जला दिया।


खबरें और भी हैं...
संबंधित

शर्मनाक हरकत का VIDEO: पेट्रोल पंप पर लड़की ने...

डेस्क। कुछ महिलाएं, महिला होने का फायदा उठाती हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें महिलाएं जानबूझकर हंगामा करती हैं और झूठे...

दो सटोरी गिरफ्तार: Durg पुलिस ने Raid मार कर...

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने नेवई थाना क्षेत्र से दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पुलिस ने सट्टा पर्ची के साथ रंगे हाथों...

CG में बिग SEX रैकेट का भंडाफोड़: रिहायशी इलाके...

CG में बिग SEX रैकेट का भंडाफोड़ क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने दबिश देकर जिस्मफरोशी...

दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आदतन अपराधी को...

दुर्ग। दुर्ग जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी IAS ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले के आदतन बदमाश मोहित सिन्हा को जिला बदर करने कर...

ट्रेंडिंग