छत्तीसगढ़ में NIA का छापा : नक्सल मामले में कई स्थानों पर दी दबिश, दो लोग गिरफ्तार, कैश, मोबाइल, प्रिंटर समेत आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद

कांकेर। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की लगातार कार्रवाई जारी है. NIA ने देर रात छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में दबिश देकर आधा दर्जन स्थानों पर तलाशी ली. इस दौरान NIA ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया. साथ ही मोबाइल, प्रिंटर, नगदी और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किया है. बताया जा रहा कि यह पूरा मामला नक्सल मामले से जुड़ा है.

मिली जानकारी के अनुसार, एनआईए ने माओवादियों की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी मामले में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुदूरवर्ती गांवों मुजालगोंडी, कलमुच्चे, आमाबेड़ा और जिवालमारी में छापेमारी की. दो लोगों को गिरफ्तार भी किया. तलाशी के दौरान कई मोबाइल फोन, एक प्रिंटर और 39,100 रुपये नगदी के साथ आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए.

एनआईए की जांच जारी है. बता दें कि नक्सल मामले में स्थानीय पुलिस ने 5 फरवरी 2024 को मामला दर्ज किया था और 22 फरवरी को एनआईए ने मामले को अपने हाथों में लिया था. प्रारंभिक जांच के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

भाजपा नेता हत्याकांड की भी जांच कर रही एनआईए

बता दें कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान नारायणपुर जिले में भाजपा नेता रतन दुबे की हत्‍या के मामले की भी एनआईए जांच कर रही है. हाल ही में NIA ने माओवादियों के इलाके में दबिश देकर करीब एक लाख नगदी समेत समान जब्‍त किया था. एनआईए की तरफ से जारी बयान में बताया गया था कि सीपीआई (माओवादी) के पूर्वी बस्तर डिवीजन के तहत विभिन्न संदिग्धों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओडब्ल्यूजी) / बयानार एरिया कमेटी के समर्थकों से जुड़े परिसरों पर कार्रवाई करते हुए तोयनार, कौशलनार, बाडेनहोड, धौड़ाई समेत 12 स्थानों पर तलाशी ली गई. कोंगेरा गांव में तलाशी के दौरान नक्सली पर्चे और साहित्य के साथ कई मोबाइल फोन, एक टैबलेट और 9,90,050 रुपए नगद बरामद किया गया.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

रूंगटा पब्लिक स्कूल की छात्रा निर्वाणा अग्रवाल को मिला...

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में चलने वाले रूंगटा पब्लिक स्कूल के लिए यह अत्यधिक हर्ष का क्षण था, जब स्कूल...

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया नए थाने का...

रायपुर। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा में देश में तीन आपराधिक कानूनों के लागू होने पर उत्सव मनाया एवं...

दुर्ग क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई : रायपुर में...

दुर्ग। ऑनलाइन सट्टा एप के खिलाफ दुर्ग क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एएसपी रिचा मिश्रा की टीम ने बीती रात रायपुर...

Rise and Shine with Jaya Kishori : कार्यक्रम में...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में राइज़ एंड शाइन विथ जया किशोरी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित...

ट्रेंडिंग