TV एक्ट्रेस की हत्या: अभिनेत्री को घर पर ही गोलियों से भूना, अस्पताल पहुंचते तक हो गई मौत, भतीजे को भी लगी गोली

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में नागरिकों की हत्या का सिलसिला लगातार जारी है. इसी बीच आतंकियों ने बडगाम में टीवी एक्ट्रेस अमरीन बट की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसकी जिम्मेदारी अब पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है. इसके अलावा अब इस हत्या के मामले में सुरक्षाबलों ने इलाके में छापेमारी शुरू कर दी है, एक्ट्रेस के हत्यारों की तलाश की जा रही है.

घर में घुसकर मारी थी गोली
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार 25 मई को आतंकवादियों ने टीवी एक्ट्रेस की उसके घर पर ही गोली मारकर हत्या कर दी थी, साथ ही उसके भतीजे को घायल कर दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. मरीन भट को घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया था कि इस घटना में महिला का 10-वर्षीय नाबालिग भतीजा फरहान जुबैर भी घायल हो गया.

वह घटना के वक्त घर पर ही था और उसकी बांह में गोली लगी है. पुलिस ने बताया कि, ”इस जघन्य अपराध में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर के तीन आतंकवादी शामिल हैं. हालांकि घटना के तुरंत बाद इलाके को घेर लिया गया था और आतंकियों की तलाश की गई, लेकिन उनका कोई सुराग नही मिला है. घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर ली गई और हमलावरों की धर-पकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. आतंकियों की तलाश लगातार जारी है.

हत्या के बाद टूटा अमरीन का परिवार
अमरीन की निर्मम हत्या के बाद उसका पूरा परिवार टूट चुका है, उनके पिता का कहना है कि अंबरीन ही उनका घर चलाती थी, वह TV में काम करके कुछ पैसे कमाती थी और घर चलाने में मदद होती थी, लेकिन आतंकियों ने बेरहमी के साथ उसे हमसे छीन लिया.

अमरीन के पिता ने कहा वह खुद कुछ तो नहीं कर सकते लेकिन उसकी बेटी के हत्यारों को खुदा सज़ा देगा. अमरीन भट के बहनोई ज़ुबैर ने कहा कि यह सीधे-सीधे जालिमों का काम है, एक महिला और बच्चे पर गोली बरसाना यह कौन सी इंसानियत है. अमरीन के बहनोई ने कहा कि वह बहुत पॉपुलर थीं और इसी कारण से उसे निशाना बनाया गया.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अमरीन बट की हत्या पर दुख जताया है और कहा यब निर्मम हत्या है. इससे पहले मंगलवार को आतंकियों ने श्रीनगर के सौरा इलाके में एक पुलिस कांस्टेबल की उन्हीं के घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस दौरान उनकी 7 वर्षीय बेटी घायल हो गई. अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने कांस्टेबल सैफुल्ला कादरी पर उस समय गोलीबारी की, जब वह अपनी बेटी को ट्यूशन छोड़ने जा रहे थे.


खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग से ओडिशा जा रही पिकअप गाड़ी में मिला...

रायपुर, दुर्ग। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दुर्ग से ओडिशा जा रहे एक...

छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग घोटाला: मार्कफेड के पूर्व MD मनोज...

रायपुर। छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में ED ने मार्कफेड के पूर्व MD मनोज सोनी को ईडी ने गिरफ्तार कर स्पेशल कोर्ट में पेश...

महादेव बुक मामले में 5 आरोपियों को कोर्ट में...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक मामले में गिरफ्तार गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी के खिलाफ ईडी ने चालान पेश कर दिया है।...

दुर्ग संभाग में लगातार दूसरे दिन दर्दनाक सड़क हादसा:...

राजनांदगांव। दुर्ग संभाग में लगातार दूसरे दिन दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। मंगलवार को राजनांदगांव जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने 4 जिंदगियां...

ट्रेंडिंग