दोस्त से मिलने जाने के नाम पर घर से निकला युवक, झड़ियो में मिली लाश…आधा दर्ज़न संदिग्ध पर पुलिस की नज़र…

भिलाई। युवक की हत्या कर लाश को फेकने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए है। घटना में पुलिस ने फिलहाल हत्या का अपराध कायम नही किया है। भिलाई तीन पुलिस ने बताया कि निरंजन यादव 24 वर्ष शाम 7.30 बजे अपने घर से निकलकर अपने मामा के साथ शराब पीया। उसके बाद घर औंधी गया। माँ कुलेश्वरी यादव को “दोस्त से मिलने जा रहा हूं रात 11 बजे तक वापस आ जाउंगा” कहकर चला गया। देर रात 2 बजे तक निरंजन के घर नही आने पर भाई गणेश्वर और माँ खोजने निकल गए। नही मिलने पर परिजन सो गए।सुबह 7.30 बजे घर से 30 मीटर की दूरी पर निरंजन की लाश वार्ड 3 नारधी रोड लकड़ी टाल के पास देखा गया।

मृतक गांव के एक युवक से मोबाइल भी 10 मिनट में लाकर देने की बात कहते हुए अपने साथ लेकर गया था। घटनस्थल से पुलिस को मोबाइल बरामद नही हो पाया है। घटना में युवक के सिर, हाथ, पैर, पीठ पर चोट के निशान है। बताया जा रहा है कि निरंजन पर टंगिया से वार किया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। निरंजन गांव के मुर्गी फार्म हाउस में काम करता था। पुलिस को घटना की जानकारी सांसद प्रतिनिधि राजेश चन्द्राकर ने दी। तब जाकर मौके पर पुलिस पहुची और युवक का शिनाख्त कर उसे पीएम के लिए भेज दिया। मौके पर सीएसपी विश्वास चन्द्राकर, फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर मोहन पटेल, टीआई मनीष शर्मा समेत पुलिस बल व डॉग स्काट की टीम पहुची थी।

सीसी कैमरों को खंगालने में जुटी पुलिस:-
पुलिस ने बताया की गाँव मे 3-4 जगह सीसी कैमरा भी लगा हुआ है। जिसे खंगालने में टीम जुटी हुई है। इसके अलावा मोबाइल को भी खोजा जा रहा है। जिससे पुलिस को आरोपी तक पहुचने में काफी मदद मिलेगी। खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है।

पीएम में होगा स्प्ष्ट:-
लाश मिलने की सूचना पर पुलिस टीम पहुची थी। घटनस्थल को बारीकी से जांच कर। लाश का शिनाख्त कर उसे पीएम के लिए भेजा गया है। पीएम रिर्पोट आने के बाद ही पूरा स्प्ष्ट हो पायेगा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बिलासपुर में कांग्रेस नेता पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के रतनपुर में एक कांग्रेस नेता पर 80 साल की बुजुर्ग महिला से 24 लाख रुपए की फ्रॉड करने...

CG – इंस्टा पर पहले दोस्ती… प्यार के जाल...

इंस्टा पर पहले दोस्ती, प्यार के जाल में फंसाने नाबालिग लड़की के घर के पास करने लगा मजदूरी रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में नाबालिक...

35 नक्सलियों ने किया सरेंडर: SP राय ने करवाई...

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में तीन इनामी नक्सलियों सहित 35 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन नक्सलियों ने रविवार को एसपी दंतेवाड़ा गौरव राय...

दुर्ग के क्रेसर खदान में ब्लास्ट: हादसे में तीन...

दुर्ग। दुर्ग जिले के नंदनी थाना क्षेत्र के क्रेसर खदान में ब्लास्ट होने से तीन मजदूरों की झुलसने की खबर सामने आ रही है।...

ट्रेंडिंग