रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने भोपाल से आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ने फेसबुक के जरिए युवती से दोस्ती की, फिर रायगढ़ के एक लॉज ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद ब्लैकमेल करने लगा। इससे परेशान होकर युवती ने मामले की सूचना थाना में दी।

जानकारी के मुताबिक, दोनों की दोस्ती फेसबुक पर हुई। एक-दूसरे को मोबाइल नंबर शेयर कर मैसेंजर में बात करने लगे। फरवरी 2021 में भोपाल में रहने वाला प्रदीप केंवट उर्फ गोल्डी रायगढ़ आया और स्टेशन के पास युवती को मिलने बुलाया, जहां से उसे लॉज में बातचीत करने के बहाने ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। युवक ने उसके कुछ प्राइवेट फोटो, वीडियो मोबाइल पर बना लिया। इसके बाद कई बार युवक रायगढ़ आकर फोटो, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाया।


अब तक डेढ़ लाख रुपए दे चुकी है युवती
पुलिस ने बताया कि युवती का कहना है कि दिसंबर 2020 में प्रदीप ने मां की तबीयत खराब है कहकर 20,000 रुपए मांगे थे। तब से लेकर अब तक प्रदीप केंवट को युवती डेढ़ लाख रुपए दे चुकी है। इसके बाद भी प्रदीप पैसे मांगता रहा और उसे धमकी देता रहा, जिससे वह परेशान हो चुकी थी।
