दुर्ग। केंद्र सरकार द्वारा जारी नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सम्पूर्ण देश के सरकारी, अनुदान प्राप्त व निजी विद्यालयों में 22 से 28 जुलाई तक शिक्षा सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम के तहत बच्चों के सर्वांगीण विकास के तहत केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम तय किए गए है। जिसके तहत स्वामी आत्मानंद विद्यालय, तीतुरडीह में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। कार्यक्रमों में आर्ट एंड क्राफ्ट, टीचिंग लर्निंग मेथड, गिनती, मॉडल, नृत्य एवं गायन आदि कार्यक्रम सप्ताह भर शेड्यूल अनुसार आयोजित किए जा रहे है। प्राचार्य प्रेमलता तिवारी ने बताया कि शिक्षा सप्ताह का आयोजन शिक्षा को रुचिकर बनाने एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु किया जा रहा है। जिससे बच्चों का अध्ययन के प्रति रूचि बढ़े व हर क्षेत्रों में वें अपनी सहभागिता दे सकें। सम्पूर्ण कार्यक्रम के विद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ मौजूद थे।


