भिलाई। भिलाई निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम संडे ड्राई डे के दिन घर-घर जाकर कुलर, गमले एवं पानी की जांच कर रही थी। उसी में पता चला की वार्ड क्रमांक 27 ओम किराना के पीछे जगत चौक डबरा पारा में घरों में लोगों ने कुआं बना के रखा है। जिसके पानी को मोटर लगाकर खींचते हैं। उसी से नहाना धोना, कपड़ा धोना, बर्तन धोना, इत्यादि का काम करते हैं। लेकिन उसके साफ सफाई में ध्यान नहीं देते हैं। कुएं को ढक कर रखते हैं। नगर निगम की टीम ने पानी की जांच की, गनीमत है जांच में उसमें लार्वा नहीं मिला।

कुएं में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। घर मलिक को हिदायत दी गई पानी का उपयोग करने से पहले उसकी साफ-सफाई करें। मच्छर का लार्वा कहीं भी पनप सकता है। जिसमें डेंगू मच्छर एवं अन्य मच्छर के अंडे हो सकते हैं, जो मच्छर का रूप लेकर मलेरिया फैला देते हैं। जब घर-घर जाकर पूछा गया आठ कुआं मिला। सभी कुआं को खुलावा कर उसमें ब्लीचिंग पाउडर डाला गया। सभी घर मालिकों को हिदायत दी गई की साफ सफाई बना कर रखें।

आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने सभी नागरिकों से अपील की है कि अपने घरों में जहां भी पानी जमा हो वहां सफाई रखे। जला हुआ मोबिल ऑइल डालें और अगर घर में कुआं है तो उसका बराबर साफ-सफाई करना आवश्यक है। डेंगू का लार्वा साफ पानी में ही पनपता है। नगर निगम की टीम जब जाए तो उसे अवश्य बताएं कि मेरे घर में कुआं है। लोग घर में कुआं होने की बात छुपाते हैं, बताते नहीं है। कार्रवाई के दौरान जोन के स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा, जोन के सुपरवाइजर अंजनी सिंह, सीआरपी की महिलाएं एवं स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम लगी हुई है। उसे क्षेत्र के नालियों की भी सफाई गैंग लगाकर किया जा रहा है।


