स्कूली छात्र पर एसिड अटैक की कहानी निकली झूठी

रायपुर। रायपुर के डीडी नगर थाना में एक मामला दर्ज कराया गया था, कि 17 अगस्त की शाम को दो लड़कों पर एसिड फेंका गया था, हालांकि पुलिस ने जांच शुरू की, तो मालूम चला कि गैस चुल्हा से लड़के का चेहरा जला था। घटना को छुपाने और मां-पिता से बचने के लिए दोनों बच्चों ने एसिड अटैक से झूठी कहानी गढ़ी थी। शिकायत में दर्ज कराया गया था कि दोनों शिवम एजुकेश्नल एकेडमी स्कूल के पास सत्यम विहार पहुंचे थे, तभी चंगोराभाठा तरफ सामने से आ रही मोटर सायकल से दो अज्ञात लडके आये और इनके पास रूककर मोटर सायकल में पीछे बैठा लडका कोई ज्वलनशील पदार्थ इनके बड़े पुत्र के चेहरे पर फेंक दिया जिससे उसका मस्तक एवं दोनों आंख के नीचे झुलस गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक डीडी नगर थाना इलाके में शिकायत आई की शनिवार को 12 साल के बच्चे पर दो बाइक सवार बदमाशों ने केमिकल पाउडर फेंक दिया। वह अपने छोटे भाई के साथ साइकिल से एजुकेशनल एकेडमी स्कूल के पास सत्यम विहार पहुंचे था। तभी चंगोराभाठा की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने भूरे और गुलाबी रंग का केमिकल पाउडर फेंक दिया। पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी।

पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले गए लेकिन कोई तथ्य सामने नहीं आया। थाना प्रभारी ने इसकी जानकारी परिजन को दी। इसके बाद परिजन ने छोटे भाई से प्यार से पूछा तो वह माफी मांगने लगा। उसने कहा कि, भैया किचन में खाना गर्म कर रहे थे इस दौरान गैस चूल्हे से झुलस गए, लेकिन डांट से बचने के लिए भैया ने कहा कि, हम मम्मी-पापा को अटैक की कहानी बताएंगे।

साथ ही बच्चों ने यह भी बताया था कि जिस स्कूल के सामने घटना हुई वहां आस-पास बदमाशों का जमावड़ा लगा रहता है। वे स्कूल आने जाने वाले बच्चों को धमका कर पैसे मांगते हैं लिहाजा परिजन को शक हुआ कि बदमाशों ने ही अटैक किया हो ।पुलिस ने इस मामले की जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। वहीं एक दिन बाद उसके छोटे भाई ने सारा राज उगल दिया।