भिलाई। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) छत्तीसगढ़ के आवाहन पर सदस्यता रथयात्रा का आयोजन किया गया। इस रथयात्रा का शुभारंभ भिलाईनगर विधानसभा में वरिष्ठ नेताओं द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अभियान के तहत, भाजयुमो जिला भिलाई के जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा के नेतृत्व में आज प्रथम दिवस रथयात्रा निकाली गई। यात्रा का मार्ग जयंती स्टेडियम, कोचिंग सेंटर, स्वरूपानंद कॉलेज, कल्याण कॉलेज, दुर्गा पंडाल, नवीन कॉलेज, आईटीआई सहित विभिन्न वार्डों और चौक-चौराहों से होते हुए युवाओं को भाजपा से जोड़ने के लिए सदस्यता ग्रहण कराया गया। इस रथयात्रा में बड़ी संख्या में युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा ने कहा कि युवा मोर्चा विभिन्न कॉलेज, आईटीआई, शैक्षणिक संस्थानों, जिम, खेल मैदान, बाजारों, मॉल, चौक-चौराहों, और वार्डों में भी सदस्यता अभियान चला रहा है। उन्होंने बताया कि युवा मोर्चा भिलाई का लक्ष्य दोगुना सदस्यता करने का है। रथयात्रा के आरंभ के अवसर पर प्रमुख अतिथियों में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व विस् अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, जिला अध्यक्ष महेश वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी जयंत शर्मा ने दी।


