राजनांदगांव। संस्कारधानी में एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष, पूर्व सीएम व स्थानीय विधायक डॉ. रमन सिंह के जन्मदिन पर आज यानि 15 अक्टूबर को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। युवा वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास और डॉ. सुरेंद्र दुबे शामिल होंगे।

युवा वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष भावेश बैद ने बताया कि कवि सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। डॉ रमन सिंह जन्म दिवस पर अनेक कार्यक्रम किए जाते हैं। 15 अक्टूबर को शाम 8 बजे से म्युनिसिपल स्कूल मैदान में कवि सम्मेलन होगा, जिसमें डॉ. कुमार विश्वास, डॉ. सुरेंद्र दुबे, कविता तिवारी और दिनेश बावरा प्रस्तुति देंगे।