भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से दुखद खबर सामने आई है। आर्मी में पोस्टेड कोड़िया गांव के रहने वाले जवान उमेश साहू की लेह-लद्दाख में निधन हो गया। बताया जा रहा कि ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से उनकी जान चली गई। इसकी सूचना मिलते ही गांव समेत आसपास इलाके में में शोक की लहर है।


उमेश के मित्र जितेंद्र साहू (कोकड़ी निवासी) ने बताया कि उमेश साहू 10 वर्षों से आर्मी में पोस्टेड थे। ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से उनका निधन हो गया। 21 अक्टूबर यानि कल गांव में उमेश साहू का अंतिम संस्कार किया जाएगा।