भाजपा नेत्री के पति राजेश मिश्रा का निधन, रामनगर मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार

भिलाई। स्मृति नगर भिलाई निवासी राजेश मिश्रा का निधन सोमवार को हृदयाघात से हो गया। उनकी अंतिम यात्रा आज आवास (प्लॉट नंबर 277,278, स्मृति नगर, भिलाई) से सुबह 11 बजे रामनगर मुक्तिधाम के लिए निकलेगी। वे भाजपा नेत्री निहारिका मिश्रा के पति, स्व.दिनेश मिश्रा के पुत्र, भाजपा नेता अनिल मिश्रा (अन्नू मिश्रा) के भाई एवं अविनाश व अभिषेक मिश्रा के पिता थे।